युवक की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत, परिजन बोले- "दोस्त और महिला मित्र ने धक्का दिया"
आगरा, 12 फरवरी। थाना सिकंदरा की शास्त्रीपुरम कॉलोनी में एक युवक की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक अपने दोस्त की पार्टी में शामिल होने गया था। परिजनों ने धक्का देकर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
आवास विकास सेक्टर तीन में रहने वाला सागर फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय था। उसके भाई आशीष ने मीडिया को बताया कि मंगलवार रात को सागर का दोस्त सचिन आया। सागर घर पर बोलकर गया कि वह दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा है रात को लेट हो जाएगा। लेकिन पूरी रात वह नहीं आया। सुबह छह बजे सागर के एक दोस्त का फोन आया कि सागर दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया है, उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके कुछ देर बाद फोन आया कि उसके भाई की मौत हो गई है। घटना शास्त्रीपुरम स्थित कांशीराम आवासीय योजना की है।
सागर के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सागर को धक्का देकर नीचे फेंका गया जिससे उसकी मौत हुई। भाई आशीष का आरोप है कि सागर का कुछ दिन से अपने एक दोस्त के साथ विवाद चल रहा था। पार्टी में महिला मित्र भी थी और तीनों ने मिलकर उसे दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments