हिरासत में मौत: थाना डौकी प्रभारी लाइन हाजिर, तीन दरोगा निलम्बित, बेबीरानी और चाहर के दखल पर कार्रवाई

आगरा, 07 फरवरी। पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के मामले में थाना डौकी के प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर और कबीस चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अतुल शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना डौकी के प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमन को लाइन हाजिर और कबीस चौकी प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी और दो उप निरीक्षकों शिवमंगल और रामसेवक को निलंबित कर दिया। कहा जा रहा है कि प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य और सांसद राज कुमार चाहर के दखल पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है। मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने गुरुवार की शाम को लखनऊ से लौटने के बाद पीड़ित परिवार से घटनाक्रम जाना। कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद से दूरभाष पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। उधर सांसद राजकुमार चाहर ने दिल्ली से ही पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ से बात कर पुलिस कारोबारी की मौत के मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की। चाहर ने कहा कि आगरा पुलिस कमिश्रनरेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के विपरीत काम कर रही है। सांसद चाहर ने कहा कि वे पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और दोषियों को कड़ा दंड दिलाएंगे। 
प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि चार पुलिसकर्मियों पर त्वरित कार्रवाई हो चुकी है। उनकी भूमिका की प्रत्येक पहलू से जांच होगी। पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिलेगा। उनको शासन से मुआवजा दिलाने की संस्तुति की जा रही है।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments