नगर निगम के प्रवर्तन दल ने तोता का ताल पर दुकानदारों को पीटा, विरोध में बाजार बंद, हंगामा
आगरा, 11 फरवरी। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मंगलवार को तोता का ताल क्षेत्र में बन रहे नाले के लिए अतिक्रमण हटाने के नाम पर कई दुकानदारों की बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे पूरे बाजार में आक्रोश फैल गया और विरोध में बाजार बंद कर दिया गया। सभी दुकानदार धरने पर बैठ गए। मारपीट में चार दुकानदार घायल हुए हैं।
बताया गया है कि तोता का ताल क्षेत्र में नगर निगम की ओर से एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पहले सर्वे में यह तय हो गया था कि नाला उसी जगह बनाया जाएगा जहां पर वर्तमान में नालियां हैं। मंगलवार को नाले का निर्माण करने वाले ठेकेदार प्रशांत पालीवाल और एई सोमेश ने नगर निगम के प्रवर्तन दल को बुला लिया। प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर नाली के पीछे दुकानों के अंदर तक तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर दुकानदारों को पीटना शुरू कर दिया, जिसमें रिंकू बंसल, बब्बल यादव और राहुल सैनी के साथ ही एक अन्य दुकानदार घायल हो गया।
मारपीट किए जाने पर बाजार में आक्रोश फैल गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और प्रवर्तन दल को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। दोपहर तक हंगामा जारी था। सूचना मिलने के बाद भाजपा पार्षद शरद चौहान भी मौके पर पहुंच गए। शरद चौहान का कहना है कि बाजार में प्रवर्तन दल ने गलत किया है। नाले के बारे में पहले सब कुछ तय हो चुका था, तो फिर तोड़फोड़ किए जाने की क्या आवश्यकता थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। हंगामा बढ़ने पर नगर निगम की टीम मौके से चली गई।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments