बैंक मित्र से चार लाख रुपये की दुस्साहसिक लूट, तमंचे की बट मारकर घायल किया

आगरा, 16 फरवरी। थाना किरावली के अंतर्गत जयपुर हाईवे के निकट नगला वहरावती मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से चार लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। पीड़ित युवक बैंक मित्र के रूप में कार्यरत है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नगला वहरावती निवासी राजकुमार पुत्र विजय बहादुर उम्र करीब 42 वर्ष किरावली चौराहा पर साइबर कैफे चलाता है और प्राइवेट बैंक मित्र के रूप में भी काम करता है। राजकुमार रोजाना की तरह शनिवार की शाम दुकान बंद करके बाइक पर घर करीब चार लाख रुपये की नगदी लेकर जा रहा था। 
राजकुमार जयपुर हाईवे से 300 मीटर अंदर लिंक रोड पर पहुंचा, तभी तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उस पर तमंचे की बट से वार किया। राजकुमार लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। बदमाश रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। 
लूट की सूचना पर किरावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली में भर्ती कराया। 
इस मामले पर थाना प्रभारी किरावली केवल सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है। किरावली में एसओजी टीम ने लूट की घटना के खुलासे को लेकर डेरा डाला हुआ है। हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया है।
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments