घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट
आगरा, 17 फरवरी। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव गोठरा में घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर आधा दर्जन असलाहधारी लोगों ने लाखों की डकैती डाली। असलाहधारी पांच लाख रुपये नकद एवं लाखों के सोने चांदी के आभूषण ले गए। घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम सोनम कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
पीड़ित भूपेंद्र सिंह के अनुसार रविवार को दिल्ली में उनके ताऊजी रामेश्वर सिंह की नातिन की शादी थी। परिवार के सभी लोग बस से शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गए हुए थे। घर पर अकेली मेरी मां कुसमा देवी पत्नी लखनलाल रह गई थी। रविवार की रात में 12:30 से 2:00 के बीच आधा दर्जन असलाहधारी बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया। कुसमा देवी कमरा का ताला लगाकर बरामदे में सो रही थी। दीवार पर चढ़कर घर में घुसे बदमाशों ने कुसमा देवी की गर्दन पर बंदूक रखकर कमरा की चाबी ले ली और कमरे के भीतर लोहे के संदूक में बड़े बैग में रखे पांच लाख रुपये एवं छोटे-छोटे बैग में रखी सोने की तीन जंजीर, कानों के झाले, अंगूठी, पैंडल, मंगलसूत्र एवं एवं चांदी के आभूषणों को भी ले गए।
रात करीब 2:00 बजे कुसुम देवी का छोटा बेटा रूपेंद्र ग्रामीणों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर गांव वापस पहुंचे। तब तक बदमाश डकैती कर जा चुके थे। रूपेंद्र ने ही घटना की जानकारी दिल्ली में अन्य लोगों को दी गई। डकैती की घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष एकत्र किए हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments