व्हाइट कैटेगरी उद्योगों को एनओसी के रिनुअल की आवश्यकता नहीं
आगरा, 05 फरवरी। नेशनल चैम्बर भवन में अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं प्रकोष्ठ चेयरमैन अमित जैन की संयुक्त अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण प्रकोष्ठ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदूषण विभाग से रीजनल ऑफिसर, उ. प्र. नियंत्रण बोर्ड डाॅ. विश्वनाथ शर्मा एवं वरिष्ठ भू-भौतिकीविद, भूगर्भ जल विभाग शशांक शेखर सिंह, वरिष्ठ अधिकारी सतीश पटेल उपस्थित रहे। प्रकोष्ठ चेयरमैन द्वारा नौ बिंदुओं का ज्ञापन प्रेषित किया गया।
डाॅ. विश्वनाथ शर्मा द्वारा बताया गया कि व्हाइट कैटेगरी उद्योगों को नोटिफाइड एरिया में ही स्थापित किया जा सकता है। उद्योगों को चार कैटेगरी में बांटा गया है रेड, ऑरेंज, ग्रीन और वाइट। शर्मा द्वारा बताया गया कि कोई भी इण्डस्ट्रीज रिहायशी एरिया में नहीं लगाई जा सकती।
भूगर्भ जल विभाग के शशांक शेखर सिंह द्वारा बताया गया कि व्यक्तिगत घर और घरेलू उपयोग के लिए एनओसी की आवश्यकता नहीं है।
कार्यशाला में उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीश अग्रवाल श्रीकिशन गोयल, संजय गोयल, मनोज गर्ग, मयंक मित्तल, नरेन्द्र तनेजा, संजय जैन, सतीष अग्रवाल, विवेक जैन, गोपाल खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments