नैचुरोपैथी चिकित्सक ने कहा, "न्याय न मिला तो बच्चों संग कर लूंगा आत्महत्या"

आगरा, 06 फरवरी। दूसरी पत्नी को लेकर परेशान चल रहे शहर के नैचुरोपैथी चिकित्सक पीके सिंह ने एक बार फिर पत्नी और उसके पुलिस इंस्पेक्टर भाई पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है और धमकी दी कि "न्याय नहीं मिला तो मैं बच्चों के साथ आत्महत्या कर लूंगा, जिसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर और उसकी बहन अर्चना और आगरा पुलिस की होगी।"
डॉ. पीके सिंह ने गुरुवार को मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि वह दहशत में हैं। आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं, बच्चों की पढ़ाई भी बंद हो गई है। सामाजिक रूप से मजाक उड़ रहा है। घर से नहीं निकल पाते हैं। 
डॉ पीके सिंह ने आरोप लगाया कि साला पुलिस में है। इसलिए जांच को प्रभावित करता है। जान से मारने की धमकी देता है। सबूत के तौर पर डॉक्टर ने चैट के स्क्रीन शॉट भी दिखाए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। कोई कार्यवाही नहीं होने पर डॉक्टर ने कोर्ट की शरण ली। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा के रिमाइंडर भेजने पर एफआईआर दर्ज की गई।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व भी डा पीके सिंह ने मीडिया के समक्ष दूसरी पत्नी द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की थी। शाहगंज के रहने वाले डॉ. पीके सिंह का पहली पत्नी से वर्ष 2019 में तलाक हो गया था। उनसे दो बेटी और एक बेटा है। कोरोना काल में बच्चों की जिम्मेदारी संभालने के लिए साथी की जरूरत महसूस हुई तो वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से उनकी मुलाकात गाजियाबाद की रहने वाली महिला अर्चना से आनन-फानन में शादी हुई। अर्चना ने सुहागरात को ही उनसे 50 लाख रुपये मांगे। मना करने पर पत्नी ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। कुछ समय बाद पत्नी घर से सारे जेवरात और दो लाख रुपये के अलावा उनके मूल प्रमाण पत्र लेकर चली गई। उसने घर और क्लीनिक पर तोड़फोड़ भी की। डा सिंह ने इसके बाद पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
डॉ. पीके सिंह का कहना है कि पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। मुकदमे की जांच भी चल रही है, जिसे पत्नी का भाई प्रभावित करता है क्योंकि वह आगरा में ही पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments