पुरी में दिल्ली से भी तेज झटके, घरों में बर्तन गिरने लगे, इमारतें हिलने लगीं || आगरा समेत पूरे उत्तर भारत और सिक्किम, बिहार, ओडिशा, बांग्लादेश में सुबह भूकंप के झटकों ने डराया

आगरा/नई दिल्ली, 17 फरवरी। आगरा समेत पूरे उत्तर भारत में आज सोमवार की तड़के लगे भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। तड़के 5.36 बजे लगे इन झटकों का केंद्र दिल्ली के नांगलोई इलाके में बताया गया है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। भूकंप के झटकों से नींद में सोए लोग भी डर गए। लोगों ने धरती के अंदर से गड़गड़ाने की आवाज सुनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांत और सतर्क रहने को कहा है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एनसीआर के बाद बिहार, हरियाणा, ओडिशा, सिक्किम और बांग्लादेश में भूकंप आया। बिहार के सीवान और ओडिशा के पुरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सिक्किम में भी धरती डोली। ओडिशा के पुरी में तो दिल्ली से भी ज्यादा जोरदार भूकंप आया। पुरी में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण इसका असर दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा महसूस किया गया। दहशत में आकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि घरों में बर्तन नीचे गिरने लगे। घरों में जबरदस्त कंपन हुआ। झटकों से इमारतें हिलने लगीं। पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे। 
दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, राजस्थान के अलवर, हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक तेज झटके महसूस हुए। हालांकि अब तक इससे किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। 
गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, "भूकंप के झटके बहुत तेज थे। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। पूरी इमारत हिल रही थी।" 
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ने बताया कि, “भूकंप कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत ज्यादा थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो।"
ट्रेन का इंतजार कर रहे एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि, “हमें ऐसा लगा जैसे यहां जमीन के नीचे कोई ट्रेन चल रही हो... सब कुछ हिल रहा था।”
कहां-कैसा भूकंप आया
-दिल्ली-एनसीआर- 4 की तीव्रता
-सिक्किम- 2.3 की तीव्रता
-ओडिशा का पुरी- 4.7 की तीव्रता
-बिहार का सीवान- 4 की तीव्रता
-हरियाणा- 4 की तीव्रता
-बांग्लादेश- 3.5 की तीव्रता।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments