कोल्ड स्टोरेज मालिकों के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश, व्यापक आंदोलन का अल्टीमेटम
आगरा, 04 फरवरी। कोल्ड स्टोरेज मालिकों द्वारा आलू भंडारण शुल्क में बढ़ोतरी से किसानों में भारी आक्रोश है। किसान नेताओं ने नौ फरवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि इस अवधि में भंडारण शुल्क बढ़ोतरी पर रोक नहीं लगी तो किसान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और मंडल के सभी जिलों में स्थित जिला उद्यान कार्यालयों में आलू डंप करने का आंदोलन शुरू कर देंगे।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने मंगलवार को मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व में मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। मंडलायुक्त ने किसानों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों के बीच उद्यान विभाग की मौजूदगी में बैठक कराने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष दीपक तोमर, मथुरा जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी, लाल सिंह तोमर, विनीत कुमार, नवनीत प्रताप, उदयवीर सरपंच, अवधेश रावत, ओमवीर सिंह, प्रेम सिंह, अंकुर, मोहित यादव, सोबरन सिंह और देवेंद्र रघुवंशी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। किसान नेताओं का कहना है कि यदि समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments