Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 06 फरवरी। मथुरा मार्ग पर स्थित ग्राम रुनकता में शीघ्र ही राधारानी के मंदिर का निर्माण होगा। 11 हजार 800 वर्ग फुट में बनने जा रहे 51 सीढ़ियों वाले मंदिर में राधारानी सरकार अपनी अष्ट सखियों संग दर्शन देंगी। साईं की सच्ची सरकार चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरुवार को रुनकता स्थित साईंं धाम मंदिर परिसर में राधारानी मंदिर की नींव रखी।
मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग, सुशील अग्रवाल और जितेंद्र चौहान ने मंदिर के लिए भूमि पूजन किया। साथ ही परिसर में असहाय एवं दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए गए एक हॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया। यहां व्यवस्थापक एवं प्रबंधक बाबा देवानंद उन मानसिक दिव्यांग बच्चों, जिन्हें लाइलाज बीमारी है और उनके परिजनों ने त्याग दिया है, उनकी सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एक निर्धन कन्या का विवाह भी कराया गया, जिसे गृहस्थी का सभी सामान देकर विदा किया गया।
______________________________________
आगरा, 06 फरवरी। डिफेंस एस्टेट, फेस−1 स्थित श्रीराम पार्क में राजेंद्र प्रसाद गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया। कथा से पूर्व गुरुवार को 501 कलशों के साथ यात्रा निकाली गयी। भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज चल रहे थे। मुख्य यजमान सुनील गोयल एवं श्वेता गोयल सिर पर पवित्र ग्रंथ को लेकर चल रहे थे। उनके साथ− साथ दीपक गोयल, तनु गोयल, रवि गोयल, मनमोहन गोयल, पवन गोयन, भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल, कल्याण प्रसाद मंगल, राजेश मित्तल, पंकज बंसल आदि व्यवस्थाएं संभाले साथ थे।
______________________________________
सपेरा समाज ने किया पैदल मार्च
आगरा, 06 फरवरी। सपेरा समाज ने गुरुवार की दोपहर शाहगंज स्थित पृथ्वीनाथ फाटक से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। बीन के साथ ही ढोल और नगाड़े लेकर सपेरे सड़क पर उतरे। कलक्ट्रेट भारतीय किसान यूनियन के पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि सपेरा जाति केंद्र और अन्य राज्यों में अनुसूचित जाति में दर्ज है, जबकि उत्तर प्रदेश में सपेरा जाति को अब तक सूचीबद्ध नहीं किया गया है। इस कारण सपेरा जाति को प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं। इसके अभाव में इस जाति के बच्चों की शिक्षा में बाधा आ रही है। किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे। उन्होंने कहा कि सपेरा जाति के प्रमाण पत्र कंजर जाति से जारी किए जा रहे थे लेकिन अब उन पर भी बंदिश लगा दी गई है। सपेरा समाज की मांग है कि इस समाज को यूपी में भी अनुसूचित जाति में दर्ज किया जाए।
______________________________________
आगरा, 06 फरवरी। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सहयोगी संस्था फैमिली हेल्थ इंडिया, एंबेड परियोजना के द्वारा कम्युनिटी अवेयरनेस ड्राइव अभियान चलाया जाएगा। छह से नौ फरवरी तक चलने वाले चार दिवसीय स्पेशल ड्राइव का शुभारंभ बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सीएमओ कार्यालय से जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएमओ ने बताया कि इस चार दिवसीय कम्युनिटी अवेयरनेस ड्राइव के माध्यम से आगरा की 200 बस्तियों में मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू-मलेरिया से बचाव के प्रति जागरुक किया जाएगा। इन बस्तियों में जागरुकता वाहन जाकर मच्छरों से बचाव का संदेश देगा। वाहन में डेंगू और मलेरिया के लक्षणों, उपचार और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार, परियोजना के सिटी कोऑर्डिनेटर मो. इरशाद खान, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णकांत सविता मौजूद रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments