Agra News: खबरें आगरा की.....

एसएन में कैंसर के मरीजों की सिकाई हेतु अत्याधुनिक लिनाक मशीन का शुभारम्भ
आगरा, 05 फरवरी। एसएन मेडिकल कालेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के अन्तर्गत, कैंसर के मरीजों की सिकाई हेतु अत्याधुनिक लिनाक मशीन का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, महापौर हेमलता दिवाकर, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, विधायकगण डा जीएस धर्मेश, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, भगवान सिंह कुशवाह, छोटेलाल वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा प्रशांत गुप्ता द्वारा बताया गया कि एसएन मेडिकल कालेज में कैंसर मरीजों के लिए अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेटर एवं सीटी सिम्युलेटर मशीन की सुविधा से हाई डिफाइनिंग रेडियोथेरेपी की सुविधा बहुत ही रियायती दरों पर मिलेगी। मेडिकल कालेज में आयुष्मान एवं असाध्य रोगियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
रेडिएशन ऑनकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुरभि गुप्ता ने बताया कि स्टेट ऑफ़ आर्ट मशीन वीर्सा-एचडी लिनाक जटिल से जटिल कैंसर के इलाज के लिए कारगर है। इस मशीन से 3डी सीआरटी, आईएमआरटी, एसआरएस, एसआरटी एवं इलेक्ट्रान बीम थेरेपी की सुविधा कैंसर मरीजों को मिल सकेगी।
________________________________________
काव्या अग्रवाल सबसे कम उम्र की निर्णायक 
आगरा, 05 फरवरी। मुज़ाहिरा, इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स  दिल्ली विश्वविद्यालय की साहित्यिक एवं वाद-विवाद समिति ने अपने वार्षिक महोत्सव में अल्फ़ाज़, स्लैम कविता प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें आगरा की काव्या अग्रवाल को निर्णायक मंडल में शामिल किया गया।
यहां पर कुछ समय पहले काव्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय में काव्य पाठ किया था। वहीं से उसने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था वहीं पर उसे निर्णायक बनने का मौका मिला है। निर्णायक मंडल में काव्या अग्रवाल सबसे कम उम्र की निर्णायक है। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के बच्चों ने भाग लिया । प्रतिभागियों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गेहना गौतम रही, प्रथम उपविजेता आर्यन राणा और द्वितीय उपविजेता अनन्या रही। काव्या अग्रवाल कमला नगर निवासी शायर कमल आशिक की पुत्री है। अभी दिसंबर में काव्या अग्रवाल को जर्मन एंबेसी में अपनी काव्य कला के प्रदर्शन का मौका मिला था।  काव्या अग्रवाल एक दिन के लिए ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। काव्या अग्रवाल की अंग्रेजी की कविताओं की पुस्तक तब छपी थी जब वह 11वी कक्षा की सेंट पैट्रिक स्कूल की छात्रा थी।
________________________________________
कैंसर दिवस पर बुजुर्गों ने लिया समाज को सजग करने का संकल्प 
आगरा, 05 फरवरी। जितना अधिक सजग रहेंगे उतना ही अधिक बीमारी की चपेट में आने से बचे रहेंगे। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुमन द्विवेदी ने जीवन संध्या से गुजर रहे बुजुर्गों को कैंसर रोग के प्रति जागरुक करते हुए यह बात कही। 
बुधवार को देव नगर स्थित क्लब 60 प्लस आइ सर्व खुशियों के पल स्वास्थ्य विभाग के सहयोग कार्यालय पर कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में कैंसर रोग कारण, लक्षण, बचाव और उपचार विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डिप्टी सीएमओ डॉ पीयूष जैन और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुमन द्विवेदी थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक अनुराग जैन ने किया।
________________________________________
नेशनल हैंड बॉल चैंपियनशिप में दिल्ली का दबदबा, पहले दिन हुए वर्गीकरण मैच 
आगरा, 05 फरवरी। छलेसर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस कैंपस में स्पेशल ओलम्पिक भारत द्वारा आयोजित नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न राज्यों की टीमों के मध्य कुल छह मैच हुए। 
पहला मैच पुरुष वर्ग में दिल्ली और यूपी के बीच हुआ,  जिसमें 7 और 4 का स्कोर रहा। राजस्थान और उप्र महिला वर्ग का स्कोर 2 और 8 रहा। हरियाणा और उप्र पुरुष वर्ग 4 और 8 रहा। राजस्थान− दिल्ली महिला वर्ग स्कोर 0 और 2 रहा। हिमाचल प्रदेश− राजस्थान पुरुष वर्ग 3 और 2 स्कोर रहा और महिला वर्ग में उप्र− दिल्ली का स्कोर 2− 2 रहा। 
प्रदेश सचिव संजीव दोहरे ने बताया कि गुरुवार को सुबह फाइनल मुकाबले और समापन समारोह 11 बजे होगा, जिसमें विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की जाएगी। 
बुधवार को दूसरे दिन की प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन स्पेशल ओलम्पिक भारत के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने सिक्का उछाल कर किया। 
________________________________________
महाकुंभ में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
आगरा, 05 फरवरी। उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि 6 से लेकर 13 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा खेलों पर सेमिनार परिचर्चा आदि का आयोजन किया जा रहा है।
चार खेलों की प्रतियोगिताएं कबड्डी, मलखंब ,कुश्ती और खो खो बालक ,बालिका, महिला और पुरुष वर्गों में आयोजित की जाएगी। 
बृज प्रांत के अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल और मंत्री रोहित ने बताया की कबड्डी 6 7 8 फरवरी को मलखंब आठवां 9 फरवरी को कुश्ती आठवां 9 फरवरी को और को-को 10 11 12 फरवरी को आयोजित होगी शुभारंभ 6 फरवरी को और समापन 13 फरवरी को होगा। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के साथ प्रति को मिलकर सभी को एक-एक दिन की जिम्मेदारी वहां पर दी गई है जबकि पूरे देश से अलग-अलग प्रदेशों के खिलाड़ी वहां पर आकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे   कुंभ खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को अलग-अलग कैटेगरी में जूनियर वर्ग में ₹25,000 का नगद पुरस्कार और सीनियर वर्ग में ₹50,000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
________________________________________
साक्षरता मेले में छाई आगरा की प्रदर्शनी 
आगरा, 05 फरवरी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंडिया लिटरेसी बोर्ड में बुधवार को आयोजित उल्लास मेले में आगरा मंडल की प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन साक्षर का नारा गूंजा। मेले में प्रदेश के सभी मंडलों के द्वारा स्टॉल लगायी गयी थी, जिसमें आगरा मंडल के द्वारा बेह्तरीन मॉडल एवम प्रिंट मेटेरियल लगाने पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने तारीफ की।
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने हेतु इंडियन लिटरेसी बोर्ड लखनऊ में उल्लास मेले का आयोजन किया गया। 
मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ऐश्वर्या लक्ष्मी एवम जितेन्द्र कुमार गौड़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन में आगरा से मास्टर ट्रेनर प्रियंका गौतम, डीसी ट्रेनिंग राहुल गुप्ता, वॉलिंटियर दीपमाला एवं सोनल श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री को प्रौढ़ शिक्षा को लेकर मॉडल के माध्यम से एवं प्रिंट मेटेरियल के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments