Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 04 फरवरी। कैंसर दिवस पर समाज में जागरूकता के साथ समाधान तलाशने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए लॉयंस क्लब आफ प्रयास ने माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया।
मंगलवार को सिकंदरा हाइवे स्थित पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर पर कैंसर दिवस विशेष कार्यक्रम लॉयंस क्लब आफ प्रयास द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एडीएम एफआर सुभांगी शुक्ला, लॉयंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, क्लब की अध्यक्ष अशु मित्तल, संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल, सचिव मनीष बंसल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ पारुल अग्रवाल ने झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल वैन काे झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अजय भार्गव, शिप्रा बंसल, मयूरी मित्तल, विनय मित्तल, विनीत खेड़ा, आशु जैन, शालिनी मेहरा, रेखा बत्रा, सुनील अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, डॉ हेमेंद्र, डॉ रचना आदि उपस्थित रहीं।
_______________________________________
आगरा, 04 फरवरी। खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मल्लिका नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी) ने ध्वजारोहण एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर चैंपियनशिप समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्वागत अध्यक्ष एवं डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशु रानी, स्पेशल ओलंपिक भारत के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, स्पोर्टस डायरेक्टर एकता झा, स्पेशल बच्चा हर्षित चौबे भी उपस्थित रहे।
छलेसर स्थित डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के परिसर में पांच और छह फरवरी को होने वाली हैंड बॉल चैंपियनशिप (महिला एवं पुरुष) में 23 राज्यों के एथलीट प्रतिभाग करेंगे। मानसिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हैंड बॉल चैंपियनशिप में उनके भीतर के आत्मविश्वास और कौशल को निखारने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर 300 से अधिक स्पेशल एथलीट्स ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मार्च पास्ट करते हुए अपने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया और ओलंपिक मशाल को कार्यक्रम अध्यक्ष को सौंपा। पूरे देश के राज्यों की टीमों के साथ करीब 500 से अधिक खिलाड़ी और उनके सहायक व कोच आदि चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। मानसिक दिव्यांग होने के कारण सभी खिलाड़ियों के लिए परिसर में विशेष व्यवस्था की गयी है।
_______________________________________

मकान मालिक पर किरायेदार किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप
आगरा, 04 फरवरी। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित एक मकान के मालिक के खिलाफ किराए पर रहने वाली किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि भिंड मुरैना निवासी परिवार 15 साल से कालिंदी विहार में राकेश गुप्ता के मकान में किराए पर रह रहे हैं। वह निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं। किराएदार का कहना है कि वह 29 जनवरी को देर रात इटावा कारागार से छूटा था। फिरोजाबाद में ससुराल में रुक गया। दो बेटियां और एक बेटा घर पर थे। आरोप है कि 29 जनवरी देर रात मकान मालिक अनिल गुप्ता ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। 14 साल की बेटी से कहा कि मम्मी का फोन आया है। इस बहाने वह कमरे में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब बेटी ने शोर मचाया तो वह भाग गया। अगले दिन बेटी ने परिवारीजनों को पूरी घटना बताई। पीड़ित का कहना है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो वहां पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
_______________________________________
आगरा, 04 फरवरी। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैलाश मंदिर काॅरिडोर के विकास हेतु तीन चरणों में कैलाश मंदिर काॅरिडोर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में शासन द्वारा धर्मार्थ मार्गों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व विकास योजनांतर्गत जनपद के कैलाश मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व विकास हेतु वित्तीय स्वीकृति प्राप्ति के साथ स्वीकृति लागत 384.56 लाख की धनराशि में से 307.64 लाख की राशि अवमुक्त हो गई है। जिलाधिकारी ने सभी तकनीकी व अन्य स्वीकृति प्राप्त कर संबंधित को जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से जुगसाना, बलदेव, बरौली, कैलाश मंदिर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के साथ निर्माण किया जाना है। राष्ट्रीय राजमार्ग से कैलाश मंदिर जाने वाले मार्ग पर दोनों ओर किनारे वृक्षारोपण, वन विभाग क्षेत्र में मार्ग के दोनों ओर बैरिकेडिंग और प्लाटेंशन का कार्य एवं विद्युत पोल पर सोलर लाइट लगाये जाने का कार्य भी किया जाएगा।
_______________________________________
अल्ट्रासाउण्ड केंद्रों को लेकर सख्ती
आगरा, 04 फरवरी। मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि ऐसे चिकित्सक जो एक ही जनपद में दो अलग-अलग केन्द्रों पर अल्ट्रासाउण्ड का कार्य करने हेतु पंजीकृत है, उन केन्द्रों के स्वामी/संचालक द्वारा केन्द्र पर अल्ट्रासाउण्ड कक्ष के बाहर अल्ट्रासाउण्ड करने वाले चिकित्सक का नाम, योग्यता, पंजीकरण संख्या एवं कार्य करने का समय प्रदर्शित/डिस्प्ले किया जाये तथा स्वामी/संचालक की और से इस आशय (चिकित्सक का नाम, योग्यता, पंजीकरण संख्या एवं कार्य करने का समय) का शपथ पत्र तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, ताकि संकलित विवरण आगामी जिला सलाहकार समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जा सके।
_______________________________________
आगरा, 04 फरवरी। बाह तहसील के जरार में एक सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे छत से नीचे उतारा गया।
बाह के जरार के धोबी मोहल्ला में हरनरायन हलवाई का दोमंजिला घर है। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उनके दो मंजिला मकान में सांड़ चढ़ गया। दोपहर में जब घर के लोग छत पर गए तो वहां पर सांड़ खड़ा था। सांड़ के छत पर चढ़ने की जानकारी हुई तो भीड़ लग गई।
हर नरायन के बेटे देवेंद्र ने बताया कि उनके दो मंजिला मकान में 30 सीढ़ी हैं। सीढ़ियां घर के बाहर से हैं। सांड़ मोहल्ले में ही घूमता रहता है। दोपहर में पता नहीं कैसे वह छत पर चढ़ गया। सांड़ को उतारने के लिए करीब दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी।
_______________________________________
आगरा, 04 फरवरी। ताजमहल परिसर में कुछ विदेशी छात्रों का अपनी यूनिवर्सिटी के बैनर के साथ फोटो वायरल हुआ है। ताजमहल के अंदर किसी भी तरह के प्रमोशन की अनुमति नहीं है। यह फोटो मंगलवार का बताया जा रहा है। फोटो में कोरिया के छात्र अपने हाथ में गूमी यूनिवर्सिटी का बैनर लेकर खड़े हैं। उन्होंने इस बैनर के साथ फोटो खिंचवाई और वीडियो भी बनवाया।
ताजमहल की सुरक्षा बहुत मजबूत है। ऐसे में बैनर अंदर कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है। इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रही हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments