Agra News: खबरें आगरा की.....

नगरायुक्त आवास के बाहर धरने पर बैठे बसपा पार्षद
आगरा, 03 फरवरी। बहुजन समाज पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम अधिकारियों पर मनमानी करने और कार्यालय में न बैठने का आरोप लगाते हुए सोमवार की सुबह नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आवास के बाहर धरना दिया।
बसपा पार्षदों के आरोप था कि नगर आयुक्त से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक उनकी कोई सुनवाई नही की जा रही है। पार्षदों के फ़ोन तक नहीं उठाते हैं और न ही ऑफिस में समय से बैठते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में बनाई गई वेंडिंग जोन कमेटी द्वारा जमकर घपलेबाजी की जा रही है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही की जाती। पीओ डूडा अधिकारी भी अपने ऑफिस में नही बैठ रहे हैं।
पार्षदों के यह भी आरोप है कि उनके क्षेत्र में विकास के नाम पर लंबे समय से टहलाया जा रहा है। सड़कों, नालियों, पार्कों के काम अधूरे पड़े हुए हैं। कई बार लिखित पत्र देने के बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही है। 
______________________________________
लघु उद्योग भारती द्वारा निर्मित आदर्श पुलिस चौकी, बल्केश्वर का लोकार्पण
आगरा, 03 फरवरी। लघु उद्योग भारती के सौजन्य से सोमवार को आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण किया गया। उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने फीता काट कर और शिलापट्टिका से पर्दा हटाकर लोकार्पण किया।   
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, कोषाध्यक्ष संजीव जैन भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने कहा कि जब समाज और उद्योग जगत पुलिस के साथ इस प्रकार सहयोग करते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। अध्यक्षता करते हुए लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि उद्योग केवल व्यापार तक सीमित नहीं, बल्कि समाज और प्रशासन के साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय ने कहा कि इस तरह की आधुनिक चौकियां पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाती हैं। 
जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व लघु उद्योग भारती ने रामबाग पुलिस चौकी का निर्माण भी कराया था। महासचिव राजीव बंसल ने कहा कि चौकी को नवीनतम तकनीक से सुसज्जित किया गया है।संचालन करते हुए प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने किया।
______________________________________
डेढ़ सौ कॉलेजों को नोटिस देगा विश्वविद्यालय
आगरा, 03 फरवरी। बार-बार अवसर देने पर भी डिग्रियां लेने नहीं पहुंच रहे डेढ़ सौ कॉलेजों को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा नोटिस दिये जाने की तैयारी है। विश्वविद्यालय में अभी भी पंद्रह हजार डिग्रियां जमा हैं। विश्वविद्यालय फिर से डिग्रियां बांटने की तिथि भी जारी करेगा।
विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे सभी कॉलेजों की सूची बनाई जा रही है, जिन्होंने डिग्रियां नहीं ली हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि छात्र विश्वविद्यालय में डिग्री लेने आते हैं, जबकि विश्वविद्यालय कॉलेजों को डिग्रियां देता है, जहां से छात्रों को लेनी होती है। विश्वविद्यालय ने 21 से 25 जनवरी तक डिग्री बांटने का अभियान चलाया था, जिसमें पांच सौ कॉलेजों को 2023-24 सत्र की डिग्रियां बांटी गई। कॉलेजों के प्रतिनिधि आकर विश्वविद्यालय से डिग्री ले रहे थे। छात्रों को कॉलेजों से ही डिग्रियां लेनी थीं। गौरतलब है कि पिछले अक्टूबर में विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह आयोजित किया था। उस समय 60 हजार से ज्यादा छात्रों को उपाधि दी गई थी, लेकिन उन्हें डिग्रियां नहीं मिली थीं।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments