Agra News: खबरें आगरा की.....

डॉ. ज्ञानप्रकाश बने एसोसिएशन आफ सर्जंस के नए अध्यक्ष, तीन डॉक्टरों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 
आगरा, 02 फरवरी। डॉ. ज्ञानप्रकाश को एसोसिएशन आफ सर्जंस आफ आगरा का नया अध्यक्ष बनाया गया है। मॉल रोड स्थित एक होटल आयोजित कार्यक्रम में  डॉ ज्ञान प्रकाश ने नवागत अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर डॉ केके अग्रवाल, डॉ मनोज सिंघल, डॉ अजय प्रकाश को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सर्जंस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉ निखिल सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ प्रशांत गुप्ता रहे। डॉ अमित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, डॉ अंकुर बंसल सचिव, डॉ अनुभव गोयल कोषाध्यक्ष डॉ उत्कर्ष एवं डॉ करण रावत संयुक्त सचिव, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ सुरेंद्र पाठक, डॉ जगत पाल सिंह, डॉ संदीप गुप्ता सदस्यचुने गए। डॉ मयंक जैन को चीफ ऑडिटर बनाया गया।
_________________________________________
सुरेशचंद गर्ग को "भामाशाह शिखर" सम्मान
आगरा, 02 फरवरी। लीडर्स आगरा द्वारा रविवार को एक समारोह में तपन ग्रुप के प्रबंध निदेशक सुरेशचंद गर्ग को "भामाशाह शिखर" सम्मान प्रदान किया गया। 
लीडर्स आगरा द्वारा प्रत्येक सप्ताह  "चलें, शहर को समर्पित बुजुर्ग विभूतियों के घर..." अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान का समापन तपन फार्म हाउस, दयालबाग पर सुरेशचंद गर्ग के सम्मान के साथ किया गया।
लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन (पूर्व पार्षद) ने कहा कि सुरेश चंद्र गर्ग समाज का अनमोल रत्न बताया।
गर्ग ने कहा कि लीडर्स आगरा ने शहर ही नहीं, अन्य शहरों में भी समाजसेवा करके बड़ी लकीर खींची है। इस अवसर पर जगदीश बागला, ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, विजय गोयल, विजय बंसल, रंजना परमार, अंजलि गुप्ता, शिखा जैन, सोना वर्मा, विनीता जादौन, श्सृष्टि दुबे, प्रियंका गौतम, सुनील जैन, नितिन जौहरी, मुईन बाबू, सुनील बग्गा, डॉ पार्थ सारथी शर्मा, अजय शर्मा, बृजेश शर्मा, आदर्श नंदन गुप्त, मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे।
___________________________________
खाटू श्याम मंदिर में बिखरी बासंती छटा
आगरा, 02 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर की छटा पीत रंग से सजी हुयी थी। मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से बासंती रंग में सजाया गया। इत्र और पुष्पों के मध्य प्रसादी भी पीले मिष्ठान और चावल की वितरित की गयी। सुबह आरती से पूर्व श्याम बाबा का अंतर्वस्त्र बदला गया, जिसे दिन में भक्तों में वितरित किया गया। 
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि वर्ष में एक बार सिर्फ बसंत पंचमी पर ही श्याम बाबा का अंतर्वस्त्र बदला जाता है। मान्यता है कि ये वस्त्र कष्टहरण वस्त्र होता है। अपने पास रखने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। सायं अनूप गोयल ने अपने मधुर कंठ से भजन संध्या को सजाया। 
_________________________________________
बसों में कीमती सामान चुराने वाले छह शातिर दबोचे 
आगरा, 02 फरवरी। थाना बसई अरेला पुलिस ने बसों के अंदर से यात्रियों का कीमती सामान और आभूषण चोरी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश चोरी किए आभूषणों को फिरोजाबाद के एक सर्राफ को बेच देते थे, पुलिस सर्राफ के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।
एसीपी पिनाहट वीरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया, सूचना मिली थी कि आगरा से आ रही एक प्राइवेट बस में कुछ संदिग्ध बैठे हैं। अरनौटा पर पुलिस ने बस रुकवा कर छह शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बसों से चोरी किए जाने की 16 वारदातें कबूल की। उन पर पांच व 17 जनवरी को बसों से चुराई गई ज्वेलरी के मामले में मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस ने इनके पास से दो अंगूठी, एक मांग टीका, एक जोड़ी झुमकी और 16740 रु कैश बरामद किया। एक मोबाइल और 2500 रुपये अलग से बरामद हुए।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments