Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 15 फरवरी। जिस प्रकार आत्मा की मुक्त अवस्था ज्ञानदशा कहलाती है, उसी प्रकार हृदय की मुक्ता अवस्था रसदशा कहलाती है। इसी रस में अवगाहन करने के लिए बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा शुक्रवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो जयसिंह नीरद जी ने अपने गीत "एक फूल प्राणों का मेरे संबंधों के लाखों कांटे" के माध्यम से कविता के लिए संवेदना और जीवन की लय होना कविता की बिम्बधर्मिता के बारे में संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि डा नीलम भटनागर ने अपनी कविता चमकती ओस की बूंद है यह जिंदगी धूपछाही जीवन का पथ में जीवन की सकारात्मकता की ओर संकेत किया। विशिष्ट अतिथि कुमार ललित ने 'लोग आते न हों, नेह नाते न हों' गीत के माध्यम से जीवन की विसंगतियों को मधुर अभिव्यक्ति दी। प्राचार्य प्रो पूनम सिंह ने कविता - समय कहां कब करवट बदले कोई नहीं जानता के माध्यम से समय की कठोरता को बताया। कार्यक्रम में प्रो गुंजन के काव्य संग्रह 'बूढ़ी हुई उटंगन' का विमोचन भी हुआ। प्रो० गुंजन ने अपनी रचना उटंगन में नदी के माध्यम से नारी पीड़ा को अभिव्यक्त किया। डा० कंचन ने अपनी रचना में खुशी और खामोशी में मैं और मेरी खामोशी दोनों चुप हैं को व्यक्त किया। प्रो नसरीन ने अपनी शायरी मौसमी बर्फ है कुछ देर में ही घुल जायेंगे, इन बदलते हुए रिश्तों का भरोसा न करो में की बात की। डा शैलजा ने स्वरचित सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन प्रो गुंजन और धन्यवाद ज्ञापन डा कंचन ने किया।
_______________________________________
आगरा, 15 फरवरी। महिलाओं को लगातार सशक्त एवं आत्मनिर्भर करने के ध्येय को लेकर कार्य कर रही मोहन नारायणी सेवा संस्था ने 51 महिलाओं की मदद को हाथ बढ़ाए। शनिवार को सिकंदरा बोदला रोड स्थित कारगिल पैट्रोल पंप के पास मोहन प्लाजा पर राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान एवं लॉयंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान थे। कार्यक्रम संयोजक हृदेश शर्मा ने संस्था का परिचय दिया।
इस अवसर पर आरपी शर्मा, डीसी शर्मा, एसके शर्मा, वीके शर्मा, विष्णु कुमार, एमके शर्मा, हरीशंकर शर्मा, प्रेमचंद्र, कैलाश चंद्र, राकेश, संतोष, गिरीश, कौशल, अमित, मृदुल, हर्षित, दीपक, रजत, देवांश, अंकुर, शिवम, संजय, शुभम आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 15 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 17 फरवरी को रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य भव्य महिला संगोष्ठी का आयोजन करेगा।
शुक्रवार को खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम में कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया।
विभाग संघचालक चौधरी राजन सिंह, सह विभाग कार्यवाह रमेश ने विभाग संपर्क प्रमुख सीए संजीव महेश्वरी ने बताया कि दोपहर ढाई बजे से शिवाजी मंडपम, खंदारी परिसर में महिला गोष्ठी रखी जाएगी। गोष्ठी को संघ के सहसर कार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल और विख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी संबोधित करेंगे।
_______________________________________
निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति हेतु बैठक मुरैना में होगी
आगरा, 15 फरवरी। माहौर ग्वार्रे वैश्य बंधुओं की सौ वर्ष पुरानी संस्था अ.भा. माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा के राष्ट्रीय एवं नगर अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय कार्यकारिणी/ संरक्षक मंडल की बैठक 16 फरवरी को अपराह्न 12:00 बजे काशीबाई धर्मशाला स्टेशन रोड मुरैना पर आयोजित की गई है। यह जानकारी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता एडवोकेट ने दी।
_______________________________________
आगरा, 15 फरवरी। यहां किला घूमने के दौरान शनिवार को पर्यटक दंपत्ति के बेटे की अचानक तबियत खराब हो गई। उसे स्मारक के फर्स्ट ऐड सेंटर तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई और फिर जिला अस्पताल में उपचार किया गया।
तुर्की का एक पर्यटक परिवार दिल्ली, आगरा, जयपुर टूर के दौरान शनिवार को आगरा किला पहुंचा। इस दौरान उनके 11 वर्षीय बेटे मुस्तफा मलिक की अचानक तबियत बिगड़ गई। किले में तैनात कर्मचारियों ने उसे तुरंत व्हील चेयर उपलब्ध कराई। फिर किले की डिस्पेंसरी पर मौजूद मेडिकल टीम ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने बच्चे का उपचार किया। बताया जा रहा है कि कमजोरी के चलते विदेशी टूरिस्ट के बेटे को चक्कर आ गया था। बेटे की हालत सुधरने पर पर्यटक परिवार ने राहत की सांस ली।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments