Agra News: खबरें आगरा की....

तेज रफ्तार डंपर ने कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया
आगरा, 13 फरवरी। थाना इरादतनगर क्षेत्र के नगला इमली में खारी नदी के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, क्षेत्रीय निवासी देवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। उनका ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था और वे उसे लेने ही जा रहे थे कि आगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर पहले बिजली के खंभे से टकराया, फिर मंदिर की पानी की टंकी और बैठने के पत्थरों को नुकसान पहुंचाते हुए ट्रैक्टर से जा भिड़ा। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। यदि यह घटना दिन के समय हुई होती, जब मंदिर के पास लोग बैठे होते हैं, तो यह एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी।
_________________________________________
राष्ट्रीय महामंत्री का किया स्वागत
आगरा, 13 फरवरी। फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री आर.के.गौर के गुरुवार को यहां आगमन पर जिला कार्यकारिणी ने उनका स्वागत किया। खंदारी के निकट स्थित एक होटल में इस कार्यक्रम के दौरान फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि फेम अपनी स्थापना से ही असंगठित व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आवाज़ उठाता रहा है और भविष्य में भी व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रयास करता रहेगा।
स्वागत कर्ताओं में राजेश खुराना,नब्रजेश पंडित, राजेन्द्र सिंह, शिवम गर्ग, माधव मोहन बंसल, लिली गोयल, प्रेम शर्मा, मनोज खंडेलवाल, नीतेश उपाध्याय, रूपेश कुमार मौजूद रहे।
_________________________________________
डीएम से शिकायत करने पहुंचे स्कूली बच्चे
आगरा, 13 फरवरी। स्कूली बच्चों ने पापा संस्था के दीपक सिंह सरीन के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शारदा कान्वेंट स्कूल आगरा की मान्यता संबंधी शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि स्कूल की मान्यता आठवीं क्लास तक ही है लेकिन उसमें प्रधान हायर सेकेंडरी स्कूल ने डमी फॉर्म भरे थे शारदा कॉन्वेंट और प्रधान हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगना आगरा के मिले जुले अटैचमेंट यानी डमी क्लासेस के चलते दसवीं की कक्षा के इकतालीस छात्र छात्राओं में मिले एडमिट कार्ड में हिंदी का सब्जेक्ट कोड "ए" के स्थान पर "बी" बदल जाने पर स्कूलों के द्वारा पल्ला झाड़ दिया गया है।
पापा संस्था के दीपक सिंह सरीन ने बताया कि डीएम ने इस गंभीर विषय को देखते हुए बच्चों से तमाम सवाल जवाब भी किए और उन्होंने कहा कि दोषी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
_________________________________________
पुष्टाहार वितरण में पारदर्शिता लाने को आयोजित हुई फेस ऑथेंटिकेशन कार्यशाला
आगरा, 13 फरवरी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जय प्रकाश सभागार में मण्डलीय कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आगरा मण्डल के समस्त जनपदों आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद एवं मथुरा के जिला कार्यकम अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश कुमार मौर्य द्वारा बताया गया कि पोषण ट्रेकर पर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र के पंजीकृत वास्तविक लाभार्थियों में पुष्टाहार की पहुंच सुगम होगी। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रतिभा सिंह के निर्देशन में पोषण ट्रेकर एप पर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से कार्य करने का एक दिवसीय प्रशिक्षण निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ से नामित प्रशिक्षक विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा दिया गया। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मौर्य ने बताया कि शीघ्र ही इन मास्टर ट्रेनर के माध्यम से पूरे जनपद की आगनवाड़ी कार्यकत्री को इस नए ऐप का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे लाभार्थियों का सत्यापन आसानी से होगा एवं पोषाहार वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी।
_________________________________________
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग
आगरा, 13 फरवरी। थाना जैतपुर में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल 15 सेकेंड के वीडियो में शादी समारोह के दौरान एक युवक रायफल को लोड करता है और फायर करता है। फायरिंग करने वाला युवक यहीं नहीं रुका। एक रिवाल्वर से भी फायरिंग करता  है।
जैतपुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम सतीश कुमार का कहना है कि युवक की पहचान होने के बाद उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कोरथ जैतपुर निवासी अमन पुत्र राजपाल की तहरीर पर पिन्टल व अज्ञात साथी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments