Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 11 फरवरी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘निर्यात प्रोत्साहन’ का आयोजन बुधबार 12 फरवरी प्रातः 10:30 बजे से होटल ओपल कोर्टयार्ड, एनएच-19 पर किया जा रहा है।
मंगलवार को संगोष्ठी आयोजन स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए एमएसएमई-डीएफओ के सहायक निदेशक, ग्रेड-1 आईईडीएस, अभिषेक सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में चार सत्र होंगे, जिनमें निर्यात संवर्धन के माध्यम से नई सीमाओं का अन्वेषण, निर्यात संवर्धन के लिए योजनाओं पर चर्चा, निर्यात के लिए लॉजिस्टिक समर्थन और तकनीकी सत्र शामिल हैं। इस सत्र में विषय के विशेषज्ञ के रूप में जीजेईपीसी, दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक संजीव भाटिया, सिडबी के शाखा प्रबंधक आकाश सोनी, ईसीजीसी के प्रबंधक ऋतेश कुमार, डाकघर निर्यात केंद्र के आईपीओएस अभिषेक श्रीवास्तव, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहायक अधिकारी राजीव कुमार चतुर्वेदी, फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव एवं कोलंबस इंटीग्रेशन के अभिषेक अस्थाना आदि प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
सहायक निदेशक/प्रभारी, ईएफसी आगरा, आईईडीएस सुशील कुमार ने बताया कि निर्यात प्रोत्साहन के उद्देश्य से आयोजित इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विकास आयुक्त, चेयरमैन एवं सीईओ, नोएडा स्पेशल इकनोमिक जोन, आईटीएस ए. बिपिन मेनन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष आगरा में नोएडा स्पेशल इकनोमिक जोन की तर्ज पर आगरा की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त नोएडा स्पेशल इकनोमिक जोन सीएसएस ग्याप्रसाद शामिल रहेंगे।
एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने निर्यात प्रोत्साहन के लिए इस प्रकार के आयोजनों को नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। नेशनल एससी एसटी हब ऑफिस के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने नेशनल एससी एसटी वर्ग से जुड़े उद्यमियों से भागीदारी के लिए आह्वान किया। इस दौरान सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा और समन्वयक ब्रजेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 11 फरवरी। वेलेंटाइन वीक के दौरान आरबीएस कॉलेज से सत्र 1993-94 में हिंदी स्नातकोत्तर करने वाले 32 साल पुराने मित्र जब पुष्पांजलि गार्डेनिया में मिले तो सभी दोस्तों के चेहरे खिल गए।
हँसी-ठहाकों संग सजाई गई गीत-संगीत की महफ़िल में नृत्य, कविता, भजनों व लोक गीतों ने समाँ बांध दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में आरबीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सुषमा सिंह उपस्थित रहीं। शोभा सरकार, चंद्रमणि जग्गी, निहारिका शर्मा, अल्पना शर्मा, प्रवीन अग्रवाल ने गीतों की छठा बिखेरी। संयोजन पवन गोलस और संचालन कुमार ललित ने किया। सुषमा कुंडौलिया, अर्चना वर्मा, सुरेंद्र सिंह ने सबका उत्साह बढ़ाया।
______________________________________
आगरा, 11 फरवरी। ताज महोत्सव के अंतर्गत द आगरा ताज रैली का दो दिवसीय आयोजन 22 और 23 फरवरी को मोटर स्पोर्ट क्लब उप पर्यटन विभाग, प्रो बाइकिंग क्लब और ताज राइडर्स क्लब के सहयोग से होने जा रहा है।
मंगलवार को होटल क्लार्स शिराज में द आगरा ताज रैली के आमंत्रण पत्र का विमोचन मोटर स्पोर्ट क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया, चैयरमेन राम मोहन कपूर, प्रशांत जैन, तनवीर अहमद, बिलाल अहमद, प्रवीन सिकरवार ने किया।
आयोजकों ने ने बताया कि रैली में अपना मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए पुणे से शीर्ष भारतीय रेसर संजय ताकले मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। आगरा से चंबल तक के बीहड़ो में बाइक और कार रैली आठवीं बार आयोजित होगी। रफ्तार का रोमांच 75 बाइक और 50 कार बढ़ाएंगे। महिला और पुरुषाें के साथ वरिष्ठ नागरिक भी रैली में प्रतिभाग करेंगे। विजेताओं को 2,50,000 से अधिक की पुरस्कार राशि भेंट की जाएगी। रैली नेविगेशन और ड्राइविंग दोनों चुनौतियों से पूर्ण होगी।
21 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ताज कैंप्स एंड रिसोर्ट में सभी वाहनों की जांच के होगी। रोड बुक देकर नियमों और मार्ग के बारे में जानकारी दी जाएगी। 22 फरवरी को सुबह 7 बजे होटल क्लार्स शिराज से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया जाएगा। आगरा शहर के ग्रामीण इलाकों और आसपास के शहरों का चक्कर लगाने के बाद राइडर्स वापस सेल्फी पॉइंट, फतेहाबाद रोड आएंगे। 23 फरवरी को दूसरे राउंड सुबह 7 बजे होटल क्लार्क्स शिराज से ही आरंभ होगा। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य पुरस्कार वितरण होगा।
______________________________________
आगरा, 11 फरवरी। तोता के ताल में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आमजन का उत्पीड़न किए जाने पर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नाराजगी व्यक्त की है।
______________________________________
आगरा, 11 फरवरी। पुलिस ने पिछले तीन महीने में चोरी और गुम हुए 303 मोबाइल फोनों को सर्विलांस की मदद से बरामद कर लिया। इन मोबाइल फोनों को मंगलवार को डीसीपी सिटी सूरज राय ने लोगों को वापस किया।फोन पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सभी फोन की अनुमानित कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के खोया पाया सेल द्वारा चोरी और गुम हुए फोन को ट्रैक कर उन्हें बरामद किया जाता है। तीन-तीन महीने के अंतराल में जो भी बरामद होते हैं, उन्हें मालिक को वापस कर दिया जाता है। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments