Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 01 फरवरी। राजस्थान के कोटा शहर में हुए तीन दिवसीय चम्बल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में जिसमें 93 देशों की 1104 फिल्म्स ने भाग लिया। इसमें आगरा की फ़िल्म "तलाक़ अब नहीं" को बेस्ट स्टोरी फ़िल्म का अवॉर्ड मिला। लेखक, निर्देशक सूरज तिवारी को ये अवॉर्ड बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार सईद कादरी और सिंगर क्षितिज तारे ने दिया |
फ़िल्म आर ए मूवीज़ के बैनर तले बनी है इस फिल्म के निर्माता रंजीत सामा है, लेखक निर्देशक सूरज तिवारी हैँ, डी ओ पी कमल लोखंडवाला हैँ, एडिटर अमित गर्ग हैँ, म्यूजिक शिवि शरीन का हैँ और सिंगर प्रसिद्ध शाहिद माल्या हैँ। बैक ग्राउंड म्यूजिक दीपक जैन हैँ । आगरा के कलाकारों ने इसमें काम किया हैँ जिनमें जितेश असवानी, तनु सोलंकी, पलक सक्सेना, अनिल जैन, विकास शर्मा, चंद्रशेखर, राहुल गुप्ता, जया सिंह, रेखा नागपाल शर्मा, संजय कुमार, महेश चंद्र, मुकेश नेचुरल आदि हैं। फ़िल्म की पूरी शूट आगरा ही हुई थी।
______________________________________
आगरा, 01 फरवरी। आगरा कॉलेज में रोवर-रेंजर का प्रवेश एवं निपुण पांच दिवसीय कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर में छात्रों ने विभिन्न स्काउटिंग एवं सर्वाइवल तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के टेंट निर्माण, गांठें लगाने, प्राथमिक चिकित्सा, और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करके भोजन बनाने जैसी महत्वपूर्ण स्किल्स सीखी। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम प्रभारी प्रो कल्पना चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजन के दौरान प्रशिक्षकों और विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किए, जिससे वे आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं को एवं दूसरों की सहायता कर सकें। प्रतिभागियों ने भी पूरे उत्साह के साथ शिविर में भाग लिया और सीखी गई तकनीकों को व्यवहार में लाने का अभ्यास किया।
प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव कॉलेज ने आयोजन की सराहना की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव, रोवर लीडर प्रो आशीष कुमार, हेमराज चौहान उपस्थित थे।
प्रो दीपा रावत, प्रो रचना सिंह, प्रो पूनम चांद, प्रो अंशु चौहान, प्रो संध्या यादव, प्रो अमित अग्रवाल तथा गौरव प्रकाश ने समस्त गतिविधियों का अवलोकन किया।
रोवर टीम में भगत सिंह टोली प्रथम स्थान और रेंजर में मयूर टोली प्रथम रही। जिला संगठन आयुक्त बॉबी कुमार ने टीमों को प्रशिक्षित किया। रोवर मेट निखिल कुमार और अंशुल धाकरे भी मौजूद थे।
______________________________________
आगरा, 01 फरवरी। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक बच्चे ने मां की डांट के बाद आहत होकर आत्महत्या कर ली। मां ने पढ़ाई न करने पर बच्चे को डांटा था। बच्चे का शव गांव से एक किमी की दूरी पर खेत में पेड़ से लटका मिला।
गांव जगराजपुर के निवासी मान सिंह दिल्ली में हलवाई का काम करते हैं और गांव में उनकी पत्नी, 12 साल के बेटे सचिन और छोटे बेटे के साथ रह रहीं हैं। सचिन कक्षा छठवीं में पढ़ रहा था। शुक्रवार शाम को सचिन के पढ़ाई न करने पर मां ने डांट लगा दी, मां की डांट के बाद सचिन घर से चला गया। मां ने गांव के लोगों के साथ सचिन की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद लोगों ने गांव के बाद सचिन की तलाश शुरू की तो एक खेत में पेड़ से लटका हुआ सचिन का शव मिला।
_________________________________________
आगरा, 01 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर की छटा पीत रंग में बिखरेगी। साथ ही श्याम बाबा त्योहार विशेष दिवस पर अंतर्वस्त्र भी बदलेंगे। वस्त्र को भक्तों में वितरित किया जाएगा।
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बसंत पंचमी श्याम बाबा के भक्तों के लिए विशेष महत्वपूर्ण त्योहार है। इस पावन दिवस पर श्याम बाबा का वर्ष में एक बार अंतर्वस्त्र बदला जाता है। मान्यता के अनुसार इस वस्त्र का एक टुकड़ा भी यदि अपने पास रखा जाए तो सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मान्यता और विश्वास के कारण बसंत पंचमी पर अंतर्वस्त्र को भक्तों में बांटा जाएगा। विशेष श्रंगार में बाबा को पीले फूलों से श्रंगारित किया जाएगा। साथ ही पूरे मंदिर परिसर को पुष्पों के साथ पीले गुब्बारों और विद्य़ुत सज्जा से सुशाेभित किया जाएगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments