Agra News-2: खबरें आगरा की-2…..
जेडएसओ लोहामंडी और एसएफआई का वेतन रोकने का आदेश, निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था से नगर आयुक्त नाखुश
आगरा, 16 फरवरी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर जेडएसओ लोहामंडी और क्षेत्रीय एसएफआई का सात दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
नगर आयुक्त ने ईंट की मंडी बोदला, शास्त्रीपुरम, अवंतीबाई चौक एवं जोनल कार्यालय ताजगंज का निरीक्षण किया। जयपुर हाउस के अलावा ईंट की मंडी से बोदला रोड होते हुए पंचकुईंयां चौराहे तक गंदगी पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जेडएसओ लोहामंडी राजीव बालियान और एसएफआई संजीव उपाध्याय का सात दिन का वेतन रोकने और दो दिन में स्पष्टीकरण लेने के आदेश सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को दिये हैं।
नगर आयुक्त ने तत्काल सफाई व्यवस्था को ठीक कराने के साथ ही अवर अभियंता को क्षतिग्रस्त डिवायडर की मरम्मत कराने और मुख्य मार्ग पर बड़े हुए अनियंत्रित पौधों की छंटाई कटाई कराने के लिए प्रभारी उद्यान को निर्देशित किया। प्राक्षी टॉवर पुलिया से शास्त्रीपुरम जाने वाले मार्ग के निरीक्षण के दौरान मार्ग के दोनों ओर खाली प्लॉटों में गंदगी और डिवायडर क्षतिग्रस्त पाये गये।
नगर आयुक्त ने जोनल कार्यालय ताजगंज में जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र कार्यालय का भी निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित आवेदनकर्ताओं ने उन्हें बताया कि प्रमाणपत्र बनाये जाने में महीनों का समय लग रहा है। इस पर नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी से प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रही देरी एवं पेंडेंसी के विषय में जानकारी ली। नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी ताजगंज को निर्देशित किया कि एसडीएम स्तर से निर्गत प्रमाणपत्र के संबंध में शासनादेश का अध्ययन करने के उपरांत उन्हें जानकारी दें, जिससे शासन को पत्र लिखा जा सके। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता निर्माण, अवर अभियंता जलकल, जेडएसओ ताजगंज महेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय एसएफआई भी उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 16 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी महानगर के (माधव मिलन) विजय नगर कालोनी के तत्वावधान में रविवार को राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में 42 मरीजों का परीक्षण कर दवाइयां वितरण की गई। चिकित्सा शिविर में एसएन मेडिकल कालेज के डाक्टरों का सहयोग मिला, शिविर की व्यवस्था माधव मिलन के अजय भागलपुरिया, अजय तोशनीवाल, अशोक कुमार, डॉ केसर सिंह, आलोक आर्य, अशोक मोदी, रवि अग्रवाल, अरुण कुमार, आयुष गुप्ता, संजीव आदि कार्यकर्ताओं ने संभाली।
________________________________________
आगरा, 16 फरवरी। सोल एवं कंपोनेंट कंपोनेंट संगठन द्वारा एकलव्य स्टेडियम पर आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में सचिव एकादश ने अध्यक्ष एकादश पर रोमांचक जीत दर्ज की।
अध्यक्ष एकादश ने टॉस जीत पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 136 रन बनाए, जिसमें प्रमुख योगदान मयूर चांदनी का रहा। इसका पीछा करते हुए सचिव एकादश ने अंतिम ओवर में जीत हासिल की। मैच में मैन ऑफ द मैच सागर हिंदुजा रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए। बेस्ट बैट्समैन का किताब मयूर चांदनी जिन्होंने 29 रन बनाए को मिला बेस्ट बॉलर का किताब हुए रोहित सीटलानी जिन्होंने दो विकेट प्राप्त किये। मैच के अंत में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया। संचालन संस्था के सचिव अंबा प्रसाद गर्ग द्वारा किया। मैच में चंद्र मोहन सचदेवा अलर्ट ग्रुप ,अनिल मगन, ओम मखीजा, मोना भाई, राजू भाई, हरीश राजीव गुप्ता, कन्हैयालाल, राजेश अग्रवाल, संजय अरोड़ा, राकेश बंसल, सोनू गर्ग उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 16 फरवरी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण शर्मा ने एक बयान में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में डेढ़ दर्जन यात्रियों की मौत के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को तो बुला लेती है, लेकिन उचित व्यवस्था नहीं कर पाती।
अरुण शर्मा ने कहा कि रेल मंत्री की जवाबदेही बनती है। पिछले 2-3 सालों में ये देखा गया है कि बहुत बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई हैं। देश में एक समय ऐसा था कि जब यहां कोई रेल दुर्घटना होती थी तो रेल मंत्री अपना इस्तीफा दे देते थे। उन्होंने कहा, 'रेल मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।'
उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को 50 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।
________________________________________
आगरा, 16 फरवरी। थाना सिकंदरा पुलिस ने बंद घरों और फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 32 हजार रुपये नकद, और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
इंदल और विजय यादव नामक दोनों अभियुक्तों को यूपीएसआईडीसी रोड शास्त्रीपुरम से गिरफ्तार किया गया। कर लिया। उन पर विभिन्न जिलों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि सिकंदरा क्षेत्र में पिछले महीनों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिनके खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गईं थी। एसओजी, सर्विलांस और आगरा कमिश्नरेट की सिकंदरा पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments