Agra News-1: खबरें आगरा की -1.....

सड़क पर चलते सेना के ट्रक में आग 
आगरा, 16 फरवरी। थाना सैंया के अंतर्गत तेहरा चौराहे के पास रविवार की दोपहर सड़क पर जाते सेना के ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आगे बैठे सेना के जवानों ने कूदकर जान बचाई। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। आग से ट्रक पूरी तरह जल गया।
यह आग दोपहर करीब एक बजे लगी। सेना का एक ट्रक तेहरा चौकी के निकट से गुजर रहा था। तभी ट्रक के पीछे वाले हिस्से से आग की लपटें उठती दिखीं। ट्रक चला रहे सेना के जवाने ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया और नीचे उतर आए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। आसपास के लोग भी उनकी मदद को आ गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में ट्रक पूरी तरह जल गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
______________________________________
सिकंदरा पुलिस ने चौबीस घंटे में पकड़े चोर 
आगरा, 16 फरवरी। थाना सिकंदरा पुलिस ने शास्त्रीपुरम रोड पर स्थित दुकानों में चोरी का चौबीस घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश पड़ोसी राज्य राजस्थान के रहने वाले हैं और यहां आकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
एसीपी हरीपर्वत आदित्यकुमार ने बताया कि थाना सिकंदरा इंस्पेक्टर नीरज शर्मा और उप निरीक्षक विवेक बालियान द्वारा गठित टीम ने इन चोरों को पकड़ा। इनके गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की भी तलाश है। शातिरों के ऊपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चोरों के कब्जे से कब्जे से एक ऑटो रिक्शा, 02 घड़ी, 02 अंगूठी व 06 चांदी के सिक्के, 5,105 रुपये सहित अन्य घरेलू सामान हुआ बरामद किया।
______________________________________
उपेन्द्र सिंह पुनः बने भीम नगरी के सलाहकार 
आगरा, 16 फरवरी। उत्तर भारत की प्रमुख संस्था भीम नगरी केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक में उपेन्द्र सिंह को पुनः सलाहकार का दायित्व दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से करतार सिंह भारतीय, अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, विधायक डॉ जी एस धर्मेश, चौधरी राजन सिंह, श्याम जरारी, सुनील चित्तौड़, डॉ मुन्नालाल भारतीय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
______________________________________
दिल्ली में 18 लोगों की मौत के बाद आगरा में चौकसी
आगरा, 16 फरवरी। महाकुंभ जाने वालों की भीड़ में भगदड़ मचने से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद आगरा में भी प्रशासन अलर्ट हो गया। जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की स्थिति देखने के लिए रेलवे अधिकारियों को निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं। रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने आगरा कैंट पर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को आगरा कैंट स्टेशन पर विभिन्न व्यवस्थाएं और यात्रियों की सुरक्षा उपलब्ध कराने, भीड़ प्रबंधन तकनीशियन आदि का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने आगरा कैंट और अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के स्टेस्टेंस, अग्निशमन और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रेल प्रशासन से बात कर भीड़ के नजरिए से सावधानी और चौकसी बढ़ाने के निर्देश नीचे दिए।
______________________________________







ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments