हंगामा कर रहे लोगों के रोकने से गिरते-गिरते बचे एसडीएम किरावली, गुस्से में जड़ दिया थप्पड़!

आगरा, 21 जनवरी। जिले की किरावली तहसील परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कीठम गांव से आए कुछ लोगों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को पकड़कर गिराने की कोशिश की। घटना से गुस्साए एसडीएम ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। महिलाओं समेत प्रदर्शनकारियों से बचकर एसडीएम अपने कार्यालय में घुस गए। जिलाधिकारी की बैठक में जाने में देरी होने के कारण एसडीएम को दौड़ लगानी पड़ी और एक निजी गाड़ी का सहारा लेना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएम किरावली राजेश कुमार जायसवाल को जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए आगरा जाना था। तहसील में बड़ी संख्या में फरियादी समस्याओं को लेकर आए हुए थे। जब एसडीएम आगरा जाने के लिए अपने कार्यालय से बाहर निकले, तो कुछ वकील उनसे बात करने लगे। एसडीएम चलते-चलते ही उनकी बातें सुन रहे थे। 
इसी दौरान, कीठम गांव से आई कुछ महिलाएं और एक पुरुष एसडीएम के सामने आ गए और अपनी फरियाद सुनाने लगे। एसडीएम ने उन्हें बताया कि वे डीएम की मीटिंग में जा रहे हैं और लौटने के बाद ही उनकी समस्या सुन पाएंगे। इतना कहकर एसडीएम अपनी गाड़ी में बैठ गए। यह देखकर कीठम के लोग उग्र हो गए। महिलाएं एसडीएम की गाड़ी के आगे खड़ी हो गईं और अपनी बात सुनाने के लिए हंगामा करने लगीं। इस स्थिति को देखकर एसडीएम अपनी गाड़ी से उतरे और पैदल ही अपने कार्यालय की ओर जाने लगे। तभी हंगामा कर रही महिलाओं के साथ आए व्यक्ति ने एसडीएम को रोकने के लिए इस तरह पकड़ा कि वे गिरते-गिरते बचे। इस पर क्रोधित एसडीएम ने उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया और तेजी से अपने कार्यालय में चले गए। आसपास खड़े होमगार्ड और वकीलों ने उस व्यक्ति को पकड़कर रोका। बाद में पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। 
थोड़ी ही देर बाद एसडीएम ने पिछले दरवाजे से निकलने की कोशिश की, लेकिन हंगामा कर रही महिलाएं वहां भी पहुँच गईं। अंततः एसडीएम को दौड़ लगानी पड़ी। वे दौड़ते हुए मिनी स्टेडियम के पास पहुंचे और वहां खड़ी नायब तहसीलदार की एक निजी गाड़ी से आगरा के लिए रवाना हुए।
कीठम गांव के लोग जिस समस्या को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे थे, वह उनके गांव में बने एक पुराने नाले से संबंधित है। ग्रामीणों का कहना है कि आठ फीट चौड़ी सड़क के बीच में नाला बनने से लोगों के आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो जाएगा।
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments