ट्रांसपोर्टनगर में बेकरी का ओवन फटने से 13 श्रमिक झुलसे, एक गम्भीर
आगरा, 16 जनवरी। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के पुष्पविहार स्थित मेडले बेकर्स में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान ओवन तेज धमाके के साथ फट गया, जिसकी चपेट में करीब 13 मजदूर आ गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही एडिशनल कमिश्नर और एसीपी हरीपर्वत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसपोर्ट नगर में मेडले बेकर्स की मैन्युफ्रेकचरिंग यूनिट है। बेकरी में मजदूर ओवन के पास काम कर रहे थे, तभी तेज धमाके के साथ ओवन फट गया। धमाके की चपेट में आने से कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बेकरी संचालक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उनका आरोप है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। प्राथमिक जांच में ओवन में तकनीकी खराबी के चलते ब्लास्ट होने की बात सामने आ रही है। घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने झुलसे हुए कर्मचारियों को बेकरी से बाहर निकाला। इसके बाद वे करीब एक घंटे पर सड़क पर तड़पते रहे। पुलिसवाले उनका वीडियो बनाते रहे। जब स्थानीय लोगों ने उन्हें पुलिस की गाड़ी में बैठाया, तब उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

थाना हरीपर्वत के इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि हादसे में घायलों की पहचान हो गई है। अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। घायलों के नाम वीकेश, नारद, अवनीश, ललित, मिथुन, शंशाक, कृष्णा, प्रमोद, जागेश्वर, छोटे, होड़ी, सोनू और विवेक हैं। सभी एटा जिले के रहने वाले हैं।
फैक्ट्री में काम करने वाले अर्जुन ने बताया कि हादसा ओवन फटने से हुआ। उस वक्त कर्मचारी काम कर रहे थे। उसने मैडम से कई बार कहा था कि ओवन से खतरा हो सकता है। लेकिन, उन्होंने नहीं सुना और ये हादसा हो गया। कर्मचारियों के कपड़े समेत चमड़ा तक जल गया। उनकी हालत नाजुक है।
सीनियर सेल्स ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया कि सब लोग काम रहे थे, तभी अचानक से तेज धमाका हुआ। हम सब आए, तो कई कर्मचारी तड़प रहे थे। टेक्निकल फाल्ट की वजह से हादसा हुआ है।
सिक्योरिटी गार्ड नरेश कुमार ने बताया, सब कुछ सामान्य चल रहा था। तभी ओवन फटने से आग लग गई। इसके बाद तेज विस्फोट हुआ। हादसा करीब 12: 58 मिनट पर हुआ।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments