प्रदीप वार्ष्णेय नेशनल चैंबर चुनाव समिति के चेयरमैन बनाए गए, शलभ शर्मा को-चेयरमैन, चुनाव 10 मार्च को

आगरा, 21 जनवरी। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स के वार्षिक चुनाव 10 मार्च को होंगे। 
मंगलवार को जीवनी मंडी स्थित चैंबर भवन में हुई कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति भी गठित कर दी गई, जिसका चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय और को-चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष शलभ शर्मा को बनाया गया है।
समिति के अन्य सदस्य अमर मित्तल, अनिल वर्मा, महेन्द्र सिंघल, श्रीकिशन गोयल एवं दिनेश जैन बनाए गए हैं।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया है कि चुनाव 10 मार्च को वाटर वर्क्स चौराहे के निकट स्थित स्थित अग्रवन में होंगे। चुनाव प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए चुनाव समिति की एक बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी।
चैंबर में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा 32 कार्यकारिणी सदस्य का वार्षिक निर्वाचन होता है।  निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का कार्यकाल एक अप्रैल से 31 मार्च तक होता है। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments