मंदिर की जमीन से निकला सोने-चांदी से भरे सिक्कों का मटका तो पूरा गांव पहुंच गया
आगरा, 27 दिसम्बर। थाना बसई अरेला के प्राचीन चामुंडा मंदिर के पास जमीन को समतल करने के दौरान सोने-चांदी के सिक्कों से भरा हुआ मटका मिला। यह खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में भी फैली और गांव के लोग सिक्के लेकर भाग गए। अब पुलिस गांव वालों से सिक्के वापस मांग रही है।
गांव में प्राचीन चामुंडा मंदिर है। इसके पास खाली जमीन पर गोशाला निर्माण के लिए जमीन को ट्रैक्टर से समतल किया जा रहा था। समतल करने के दौरान एक मटका मिला, जिसमें सोने-चांदी के सिक्के भरे हुए थे। ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार सेवाराम के साथ मंदिर में सेवा करने वाले गरीबदास ने सिक्के अपने पास रख लिए। सिक्के मिलने की बात गांव में फैली तो पूरा गांव जमीन पर पहुंच गया। जिन लोगों को सिक्के जमीन पर गिरे मिले, वे सिक्के लेकर भाग गए। सिक्कों के लिए भीड़ लग गई। ये सिक्के ब्रिटिश हुकूमत के दौरान 1940-42 के दौरान के बताए जा रहे हैं। सिक्कों पर किंग जॉर्ज की फोटो छपी हुई है।
ग्राम प्रधान ने पूरे मामले की जिला प्रशासन से शिकायत की है। प्रशासन ने एएसआई को जानकारी दी है। सिक्कों के ऐतिहासिक महत्व को जानने के लिए जांच की जाएगी।
___________________________
Post a Comment
0 Comments