कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- ब्राह्मणों का सम्मान केवल कांग्रेस में
आगरा, 14 दिसंबर। अपना वोट बैंक पुनः बढ़ाने में जुटी हुई कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को यहां ग्वालियर रोड स्टेट त्यागी भवन में त्यागी ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय थे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि ब्राह्मण समाज का सम्मान केवल कांग्रेस में ही है, कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री ब्राह्मण समाज के दिए हैं। उन्होंने ब्राह्मण समाज से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदियों से देश और समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है, समाज को शिक्षा दी है, समाज को समय-समय पर बचाने के लिए अपने बलिदान किए हैं। अब ऐसा समय आ गया है कि कुछ लोग ब्राह्मण समाज से बिना वजह द्वेष करने लगे हैं हमें इस भ्रांति को दूर करना होगा।
अजय राय ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने युगों से देश, समाज तथा धर्म की रक्षा व मर्यादाओं के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। आज पुनः जरूरत इस बात की है कि ब्राह्मण समाज अपने निजी हितों से ऊपर उठकर देश और सामाजिक मर्यादाओं, धर्म, सद्भावना के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आए। उन्हें फिर कांग्रेस का साथ देकर अपना और देश का भला करना होगा क्योंकि भाजपा सरकार देश को बांटने में लगी हुई है।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष, अरुण शर्मा, शहर कांग्रेस अमित सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार, वरिष्ठ नेता अनिल विधौलिया, मनोज बोहरा, कमलेश मिश्र, सत्येंद्र दुबे, सुभाष उपाध्याय, नवीन गर्ग, सचिन यादव, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, शहर प्रवक्ता अनुज शिवहरे, सचिन ऋषि, कुलदीप भारद्वाज, अभय सिंह, बसीर उल हक, डा. बीर मुहम्मद ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments