शाह मार्केट के निकट कैलाश प्लाजा में रेलिंग टूटी, चार घायल, संख्या बढ़ने की आशंका

आगरा,  27 दिसंबर। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में शाह मार्केट के पीछे स्थित मोबाइल फोन एसेसरीज और अन्य इलेक्ट्रोनिक आइटमों की मार्केट कैलाश प्लाजा में शुक्रवार की शाम हादसा हो गया। इस भीड़ भरी मार्केट में लगी रेलिंग अचानक टूट गई। प्रारंभिक सूचनाओं में चार लोग घायल हो गए। यह संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कैलाश प्लाजा में पहली मंजिल पर एक मोबाइल कंपनी का प्रमोशन कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। बड़ी संख्या में लोग रेलिंग से सट कर खड़े हो गए। तभी अचानक रेलिंग टूट गई। अनेक लोग ऊपर से नीचे गिर पड़े। नीचे भी बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। अचानक से रेलिंग टूटने पर भगदड़ मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments