क्यों जरूरी है एसएफटी फाइलिंग, उद्यमियों और व्यापारियों को आयकर अधिकारियों ने समझाया

आगरा, 28 दिसंबर। आयकर निदेशालय, आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण की पहल पर एच. एस. उस्मानी, आयकर निदेशक, आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण (I&CI), कानपुर के निर्देशन एवं पीयूष कोठारी, संयुक्त आयकर निदेशक, आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण (I&CI), कानपुर के मार्गदर्शन में वरुण गोयल, आयकर अधिकारी, आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण (I&CI), आगरा द्वारा आयकर भवन, आगरा के द्वितीय तल पर एक आउटरीच कार्यक्रम "Compliance gap and technical challenges in SFT" के संदर्भ में आयोजित किया गया |
कार्यक्रम में टैक्सेशन बार एसोसिएसन, चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएसन एवं नेशनल चैंबर एसोसिएसन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ-साथ, शहर के सम्मानित व्यापारीगण एवं उनके प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में एसएफ़टी फाइलिंग की आवश्यकता, महत्व, प्रक्रिया एवं आने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर श्री वरुण गोयल ने एसएफ़टी 13 "दो लाख से अधिक वस्तु खरीद एवं सुविधाओं हेतु नकद भुगतान" के संदर्भ में एसएफटी दाखिल किए जाने पर जानकारी दी। कार्यक्रम में करदेवता में विस्तार के संदर्भ में एसएफटी के महत्व की भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम का संचालन वरुण गोयल, आयकर अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संतोष केसरी, शुभम जायसवाल, आयकर निरीक्षकगण एवं अंकित कुमार शर्मा, कर सहायक इत्यादि उपस्थित रहे।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments