दयालबाग में व्यापारी ने खुद को गोली मारकर जान दी
आगरा, 05 दिसम्बर। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत दयालबाग निवासी एक व्यापारी ने बुधवार की देर रात अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने मीडिया को बताया कि दयालबाग में अमित मिश्रा परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी और एक बेटा है। बेटा बी-टेक कर रहा है। अमित का कॉपी-किताब का कारोबार है। परिजनों ने बताया कि अमित का कारोबार ठीक नहीं चल रहा था। अभी तक जांच में सामने आया कि पति और पत्नी को सुबह चार बजे ट्रेन से कोलकाता जाना था। लेकिन, रात में दोनों के बीच में किसी बात को लेकर बहस हुई। इसके बाद अमित कमरे में गए और कहा- कोई मुझे डिस्टर्ब नहीं करे। उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर लिया।
एसीपी ने बताया कि पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है। तमंचा कहां से आया यह भी जांच का विषय है।लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या का क्या कारण हो सकता है। इसको भी देखा जा रहा है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments