सीडीओ सभागार में किसान नेता ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर किया आत्मदाह का प्रयास, अफरा-तफरी
आगरा, 18 दिसम्बर। संजय प्लेस स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में बुधवार की दोपहर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। साथी किसानों ने उन्हें जैसे-तैसे रोका। पेट्रोल की गंध से किसान नेता चाहर वहीं बेहोश हो गए। यह देखकर वहां मौजूद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, किसान दिवस के अवसर पर सीडीओ कार्यालय के सभागार में सुनवाई चल रही थी। खेती-किसानी से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इसी बीच किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने सहायक निबंधक सहकारी समितियों से जुड़ा मामला उठाते हुए कहा कि एआर के खिलाफ उनके द्वारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद एआर उन्हें धमकी दे रहे हैं कि वे सीडीओ कार्यालय से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे। श्याम सिंह चाहर ने कहा कि एआर ने 12 सहकारी समितियों में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए 4.12 करोड़ का अग्रिम भुगतान कर दिया है जबकि काम हुआ ही नहीं है। उन्होंने इसी की शिकायत जिलाधिकारी से की है, जिसकी जांच के लिए जिलाधिकारी ने कमेटी बना दी। इसी बात को लेकर एआर उन्हें खुदकुशी की धमकी दे रहे हैं।
चाहर इतने गुस्से में थे कि अपनी बात कहते-कहते उन्होंने अपने पास रखे ज्वलनशील पदार्थ को उठाया और अपने शरीर पर उड़ेल लिया। जेब से माचिस निकालकर यह कहते हुए जलाने लगे कि मैं ही आत्मदाह कर लेता हूं। यह देख सभागार में खलबली मच गई। पास बैठे किसान नेताओं ने श्याम सिंह चाहर के हाथ से माचिस छीनकर फेंक दी। इस बीच चाहर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। दूसरे किसान नेताओं ने उन्हें टेबल पर लिटाया और बाद में जिला अस्पताल में भेज दिया।
किसान नेता के ये तेवर देखकर सभागार में अधिकारियों में सन्नाटा छा गया। इधर सूचना मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और किसान नेता को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चाहर की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पूरे प्रकरण को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी।
_________________________
Post a Comment
0 Comments