बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन की श्रद्धालुओं से अपील, छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस, चमड़े की बेल्ट पहन दर्शन के लिए न आएं

आगरा/मथुरा, 18 दिसम्बर। पड़ोसी जनपद मथुरा के वृंदावन स्थित जगप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंंदिर में श्रद्धालुओं के लिए परिधानों की मर्यादा तय कर दी गई है। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के प्रवेश मार्ग मार्गों पर लगाए बैनरों के माध्यम से श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस, चमड़े की बेल्ट पहनकर दर्शन करने के लिए न आएं। मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं।
नए साल के मौके पर देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने से पहले मंदिर प्रबंधन ने यह अपील की है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में मर्यादित कपडे़ पहनकर ही आना चाहिए, क्योंकि यह धर्मस्थल है न कि पर्यटक स्थल। 
इससे पहले नगर के ठाकुर राधादामोदर मंदिर, पागल बाबा मंदिर प्रबंधन ने भी श्रद्धालुओं को मर्यादित और भारतीय परिधान में ही मंदिर में प्रवेश करने को कहा था। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments