हाईटेक अपराधी: गूगल मैप से चिन्हित कर घरों में करते थे लूट और चोरी, पुलिस ने चार गैंगस्टर दबोचे
आगरा, 19 दिसम्बर। पुलिस ने लूट और चोरी को अंजाम देने वाले एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो गैंग गूगल मैप के जरिए घर चिन्हित करता था। गूगल मैप पर ही घर को चिन्हित कर उस पर फ्लैग लगा देता था। फिर फ्लैग के आधार पर रात में उन्हीं घरों को निशाना बनाता था।
एसीपी हेमंत कुमार ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना कमला नगर पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम को गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गैंग पर 40 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं। गैंग लूट और चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि गैंग के सदस्यों के पास से कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं। कागजात में जेल में बंद शातिर लुटेरों और चोरों के नाम लिखे हैं। पकड़े गए सदस्यों को जेल से छूटने के बाद इन लुटेरे और चोरों से संपर्क करना था। ये अपना गैंग बढ़ाकर यूपी समेत अलग अलग प्रदेशों में लूट और चोरी करने की बड़ी साजिश कर रहे थे।
एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि गैंग को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष निशामक त्यागी, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक, एसओजी प्रभारी सुनीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments