अस्मत बचाने को होटल की दूसरी मंजिल से कूद गई किशोरी!
आगरा, 04 दिसम्बर। यहां जलेसर रोड स्थित एक होटल की दूसरी मंजिल की बालकनी से एक किशोरी ने छलांग लगा दी, इससे दोनों पैरों में फैक्चर हो गया। किशोरी असम की रहने वाली है। कहा जा रहा है कि अपनी अस्मत बचाने के लिए उसने होटल से छलांग लगाई।
और यहां देह व्यापार के लिए ले जाने की आशंका जताई गई है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना राधाकृष्ण होटल की है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि करीब 18 वर्षीया किशोरी घरवालों से नाराज होकर निकल गई थी। गुवाहाटी स्टेशन पर उसे एक अंजान महिला मिली जो कि उसे टूंडला स्टेशन ले आई। स्टेशन पर एक युवक भी मिल गया। दोनों उसे होटल लेकर आए थे। कुछ देर बाद युवक किशोरी से अश्लील हरकत करने लगा। मना करने पर मारपीट करने लगा। किशोरी होटल की दूसरी मंजिल से बराबर बनी दुकान की छत पर कूद गई।
पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी भानु प्रताप का कहना है कि युवती घर से नाराज होकर आई है। उसके पैर में चोट है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर उनकी सुपुर्दगी में दी जाएगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments