ताइवान के ग्रुप के साथ आए पर्यटक की आगरा में मौत, एक दिन पहले बिगड़ी थी तबीयत, डॉक्टरों ने दी थी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह
आगरा, 19 दिसम्बर। ताइवान से यहां घूमने आए एक बुजुर्ग पर्यटक की होटल में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। बताया गया है कि पर्यटक की एक दिन पहले भी तबीयत बिगड़ी थी, उस समय उन्हें निजी अस्पताल में उपचार दिलाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें भरती होने की सलाह दी थी, लेकिन वे होटल चले आए थे।
जानकारों के अनुसार, लगभग 71 वर्षीय यह पर्यटक अपने साथी के साथ मॉल रोड के निकट स्थित एक बड़े होटल में ठहरे थे। बुधवार दोपहर को उन्होंने सिकंदरा स्मारक का दीदार किया। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें रेनबो हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट होने की सलाह दी, लेकिन वे होटल चले आए। रात में होटल में आराम किया।
सुबह करीब छह बजे वह उठकर बाथरूम गए। जहां वह गिर पड़े। काफी देर तक जब बाहर नहीं आए तो उनके साथी ने दरवाजा खोला और देखा कि वह अंदर बेहोश पड़े हैं। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मौत का कारण पोस्टमार्टम से ही पता चल सकेगा।
ट्रैवल ट्रेड से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ताइवान के 18 पर्यटकों का दल जयपुर से फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा देखते हुए आगरा के होटल में रुका था। सूत्रों ने दावा किया कि मृत पर्यटक की जयपुर में भी तबीयत खराब हुई थी और वहां भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments