सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन ने किया नई संस्था का पंजीकरण निरस्त होने का दावा, आशा कपूर बोलीं- मेरे पास कोई सूचना नहीं

आगरा, 27 दिसंबर। "सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन" ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दावा किया कि उनकी संस्था के समानांतर बनाई गई नई संस्था "आगरा सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन" का पंजीकरण उपनिबंधक सोसाइटी ने निरस्त कर दिया है। उधर नई संस्था आगरा सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन की अध्यक्ष आशा कपूर ने कहा कि उनके पास अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं है, यदि कोई सूचना आती है तो वह उसी के अनुरूप अगला कदम उठाएंगी। आशा कपूर ने कहा कि वह जनहित का कार्यों से जुड़ी रहेंगी और व्यापारियों के हित में आवाज उठाती रहेंगी।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले पदाधिकारियों में पद को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद एक गुट ने "आगरा सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन" के नाम से नई संस्था का गठन कर लिया था। सचिव मयंक सोंधी ने बताया कि पुरानी एसोसिएशन ने इसे लेकर उप निबंधक सोसाइटी से शिकायत की थी।
सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने जांच के बाद शिकायत को सही पाया। अब आगरा सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। अब बाजार में केवल सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ही काम कर रही है।
संस्था पदाधिकारियों भूषण कुमार, जवाहर डावर, हिमांशु सचदेवा आदि ने बताया कि पांच जनवरी तक सदर बाजार में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। पूरे बाजार में सजावट की जाएगी। नए साल को यादगार बनाने के लिए बाजार में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। संस्था के पदाधिकारियों ने छावनी परिषद और थाना पुलिस अधिकारियों से बाजार में ट्रैफिक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है। 
______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments