कांग्रेसजनों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि, स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा नाम
आगरा, 27 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन से कांग्रेस जनों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके निधन पर एमजी रोड कलेक्ट्रेट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार नागरथ की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई।
कांग्रेसजनों ने डॉ मनमोहन सिंह जी को स्मरण करते हुए कहा कि आर्थिक मंदी के दौर में अमेरिका जैसे देश की बैंक डूब रही थी, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रही थी, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अमेरिका को आर्थिक मंदी से निकालने में डॉ मनमोहन सिंह से सलाह ली थी। कांग्रेसजनों ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह का नाम विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया जायेगा, डॉ मनमोहन सिंह के कारण मनरेगा, राइट टू एजुकेशन, सड़कों, फ्लाई ओवर का जाल जो बिछाया गया है, उससे भारत के विकास का पता लगाया जा सकता है।
कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन रख कर डॉ मनमोहन सिंह जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में हाजी जमील उद्दीन कुरैशी, देवेंद्र कुमार चिल्लू, डॉ मधुरिमा शर्मा, मनोज जैन वोहरा, आर एस मौर्या एडवोकेट, सतेन्द्र केम, मुन्ना लाल वर्मा, वासित अली, बृजेश सरस, सोनू सक्सेना, आई डी श्रीवास्तव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन नंदलाल भारती ने किया।
दिया- सिराज कुरैशी
आगरा, 27 दिसंबर। सामाजिक संस्था हिन्दुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ सिराज कुरैशी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनसे दो सितम्बर 1996 को राष्ट्रपति भवन में कबीर पुरस्कार मिलने के दौरान मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि कुरैशी तुम बहुत आगे तक जाओगे। आज जैसे ही मनमोहन जी के निधन की खबर सुनी तो दुःख हुआ। देश ने एक हीरे को खो दिया। उनकी कमी देश को हमेशा खलेगी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments