असम से लड़की का अपहरण कर लाने वाले दंपत्ति गिरफ्तार, अस्मत बचाने को होटल से कूद गई थी लड़की

आगरा, 06 दिसंबर। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने असम की लड़की का अपहरण कर लाने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। लड़की दो दिन पहले अपनी अस्मत बचाने के लिए टेढ़ी बगिया जलेसर रोड स्थित एक होटल की दूसरी मंजिल से कूद कर घायल हो गई थी। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गुवाहाटी में अपने परिजनों से नाराज होकर घर से निकली किशोरी को बहला-फुसला कर आगरा लाया गया था। एक महिला उसे अपने साथ ट्रेन में लेकर आई और टूंडला स्टेशन पर महिला और उसके पति ने लड़की को आगरा के जलेसर रोड स्थित होटल में ठहरा दिया। यहां उसके साथ छेड़छाड़ की गई, जिससे डर कर लड़की ने होटल की बालकनी से छलांग लगा दी थी। पुलिस ने घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया था। गुरुवार को थाना पुलिस गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि असम की लड़की को आगरा लाने वाले युवक लोकेश और उसकी पत्नी जलेसर रोड स्थित ईंट मंडी पर खड़े हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी शहर सूरज कुमार रॉय ने शुक्रवार को दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी। आरोपी पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments