सेलिब्रिटी होने का अहसास भूले राज बब्बर! अपने ही कालेज के मैदान पर वर्षों बाद पहुंच खो गए पुराने साथियों में || बुजुर्ग खिलाड़ियों के सालाना मैच में मची सेल्फी की होड़

आगरा, 22 दिसम्बर। मुफीद ए आम इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार को अलग ही समां था। इसी कालेज के छात्र रहे और बॉलीवुड के जाने माने अभियान नेता व राजनेता राज बब्बर सभी के आकर्षण का केंद्र थे। मौका था पुराने जमाने के वार्षिक क्रिकेट मैच रूपी उत्सव का। राज बब्बर भी हमउम्र लोगों के बीच पहुंच कर पुरानी यादों में खो गए और अपने सेलिब्रिटी होने का अहसास भूल गए। 
अभिनेता से राजनेता बने बब्बर ने करीब दो घंटे का समय लोगों के बीच बिताया। लोगों ने उनके साथ बिताए छात्र जीवन के दिनों को याद किया। राज बब्बर ने भी सभी से मिलने में पूरा उत्साह दिखाया और जमकर लोगों के साथ फोटो खिंचाए। बता दें कि राज बब्बर की स्कूली शिक्षा इसी कालेज में हुई थी।
मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष और राज बब्बर के सहपाठी रहे समीर चतुर्वेदी ने भी पुरानी यादें ताजा की और कहा कि आज भले ही कोई भी श्रेय ले, लेकिन आगरा में गंगा जल को लाने का श्रेय राज बब्बर को जाता है। यही नहीं राज बब्बर जब सांसद थे तो उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय खेल मंत्री सुनील दत्त से आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए न केवल स्वीकृति दिला दी थी बल्कि धनराशि भी मंजूर करा दी थी। लेकिन तत्कालीन राज्य सरकार आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करा पाई और वह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आए राज बब्बर ने इस फेस्टिवल मैच की दोनों टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए और अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए। 
इस अवसर पर दिल्ली से आए पूर्व क्रिकेटर और भारतीय खिलाड़ी राजेंद्र सिंह हंस, ओम सेठ, प्रेम सागर चड्ढा, अनिल खंडेलवाल, सूर्य कांत द्विवेदी, बलदेव भटनागर, अशोक शर्मा, प्रदीप भट्टाचार्य, विजय मेहरा, नरेंद्र यादव, देवेंद्र शर्मा, पीटर पॉल, एन के यादव, शिव कुंजरू, सुशील मित्तल, आयकर अधिकारी अतुल चतुर्वेदी, महेश चंद्र शर्मा, मोहम्मद नईम, समी कप्तान, विशाल भल्ला, अतुल सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के महासचिव मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य आगरा विश्वद्यालय, आगरा के कॉलेज, और उत्तर प्रदेश एवं अन्य ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को साल में एक दिन एकत्रित करना है। खिलाड़ी अपने जीवन के खट्टे मीठे अनुभव बांटते हैं और जीवन के इस पड़ाव में एक-दूसरे से मिल लेते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों ने आगरा के दिग्गज खिलाड़ी स्वर्गीय डॉ प्रेम प्रकाश चतुर्वेदी (भूतपूर्व रिटायर्ड प्रोफेसर, सेंट जॉन्स कॉलेज) को याद किया। दिवंगत खिलाड़ी अचल शर्मा, सुरेन्द्र पाल जीत सिंह, कैलाश टंडन, के के कपूर, यदुवंश यादव, लक्ष्मी कांत मिश्रा बाबा, प्रमोद कुमार शर्मा पोदी कप्तान को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह मैच बेहद रोमांचक रहा तथा अंत में बराबरी पर समाप्त हुआ। प्लेयर ऑफ द मैच विशाल रहे ,बैस्ट बैट्समैन बौबी, बैस्ट बौलर एलन पीटर, बैस्ट फील्डर राजू रहे। मुख्य अतिथि राज बब्बर के साथ सुरेश चंद गर्ग ने भी पुरस्कार वितरित किए।
लक्ष्मी कांत बाबा एवं जनार्दन मिश्र की स्मृति में क्रिकेट किट व प्रौमिसिंग प्लेयर के रूप में उपहार स्वरूप विनीता बघेल को भेंट किया गया। मैच से पूर्व प्रवीण शर्मा की स्व पत्नी नूतन कौशिक की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments