डी ई आई की अंडर अफसर कृति नौटियाल एनसीसी निदेशालय की सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित
आगरा, 15 दिसंबर। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) की तीसरे वर्ष की एनसीसी कैडेट अंडर अफसर कृति नौटियाल, जो अभियांत्रिक संकाय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही हैं, को 2024 के लिए उत्तर प्रदेश निदेशालय के प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनीष ने बताया कि यह उपलब्धि एक चुनौतीपूर्ण चयन प्रक्रिया का परिणाम है, जिसमें बटालियन, समूह और अंतर-समूह स्तरों पर कठोर स्क्रीनिंग शामिल है। कैडेटों का मूल्यांकन न केवल उनकी अकादमिक उत्कृष्टता के आधार पर किया जाता है, बल्कि ड्रिल, फायरिंग, समूह चर्चा और विभिन्न अन्य प्रदर्शनों जैसे क्षेत्रों में उनकी दक्षता के आधार पर भी किया जाता है। इन सभी क्षेत्रों में कृति के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाया, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली डीईआई सब-यूनिट की पहली सीनियर विंग (एसडब्ल्यू) कैडेट बन गईं।
सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार के अलावा, कृति को एनसीसी में उनके असाधारण समर्पण और प्रदर्शन के लिए डीजी कमेंडेशन कार्ड 2024 से भी सम्मानित किया गया है। इस सम्मान की घोषणा एन सी सी दिवस 2024 पर की गई थी। कैडेट अंडर अफसर कृति अब वह गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2025 की अपनी यात्रा के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
संस्थान के निदेशक प्रो. सी. पटवर्धन, रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मोहन, डीईआई टेक्निकल कॉलेज के प्रिंसिपल इंजीनियर विजय प्रकाश मल्होत्रा, एनसीसी आगरा ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन एस चारग और 1 यूपी बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस सुबीर कुमार ने कृति को बधाई दी है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments