आगरा से नौकरी करने गए युवक को दक्षिण अफ्रीका में बंधक बनाया गया!
आगरा, 22 दिसम्बर। यहां से दक्षिण अफ्रीका नौकरी करने गए युवक को कंपनी के मालिक के बेटे द्वारा बंधक बना लिए जाने की खबर है। युवक को वापस लाने के लिए परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की।
ट्रांस यमुना कॉलोनी के बी-913 निवासी आलोक शर्मा ने मीडिया को बताया कि उनका छोटा बेटा अभिषेक शर्मा छह माह पहले दक्षिण अफ्रीका गया था। उसकी नौकरी पड़ोस में रहने वाले युवक ने लगवाई थी।
कंपनी के मालिक प्रदीप गजवानी ने उसे अच्छे वेतन और रहने-खाने की सुविधा देने की बात कही थी। मगर, जब बेटा वहां पहुंच गया तो कंपनी मालिक ने उसका पासपोर्ट छीन लिया। छह माह से उसको वेतन भी नहीं दिया है। पंद्रह दिन पहले केवल तीस हजार रुपये दिए गए हैं। कंपनी मालिक की ओर से बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
पिता ने बताया कि वह एक प्राइवेट कपंनी में दस हजार रुपये महीने की नौकरी करते हैं। उनके पास आय का कोई और साधन नहीं है। बेटे को छुड़वाने के लिए पांच लाख रुपये कहां से लाएंगे। बेटे को वापस लाने के लिए उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया है।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments