ताजमहल के ग्रीन जोन में नो हॉल्टिंग, नो पार्किंग नियम लागू होगा, यलो जोन में टूरिस्ट वाहनों के लिए अलग पिकअप और ड्राॅप पॉइंट बनेंगे
आगरा, 11 दिसम्बर। यातायात पुलिस ने पर्यटन सीजन में पर्यटकों को जाम की परेशानी से बचाने की कवायद शुरू की है। ताजमहल के आसपास यातायात प्रबंधन योजना बनाकर ग्रीन जोन में नो हॉल्टिंग, नो पार्किंग नियम लागू किया जाएगा। इस योजना को शनिवार से लागू करने की तैयारी है।
योजना के बारे में एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने मीडिया को बताया कि ताजमहल के आसपास दो से ढाई किलोमीटर के रेडियस में घनी बस्तियां हैं। यहां से ताजमहल तक आने का रास्ता भी है। इन रास्तों पर होटल, दुकान, रेस्टोरेंट, एंपोरियम सभी हैं। इन दुकानों के बाहर अवैध रूप से वाहन खड़े रहते हैं। ऑटो वालों के कारण जाम लगा रहता है। पर्यटकों को ताजमहल तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती है। इसी असुविधा को खत्म करने के लिए छह स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ये छह स्थान हैं - वेस्ट पार्किंग, पुरानी मंडी, आरके स्टूडियो, हनुमान पार्क, मदरसा पॉइंट और तांगा स्टैंड। एक यातायात उप निरीक्षक को इसका प्रभारी बनाया जाएगा। एक स्थान पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ दो होमगार्ड तैनात होंगे। यातायात उप निरीक्षक बाइक पर गश्त करेंगे। इस दौरान वह सड़क पर खड़े वाहनों का चालान भी करेंगे।
ताजमहल के यलो जोन में टूरिस्ट वाहनों के लिए अलग से पिकअप और ड्राॅप पॉइंट बनाया जाएगा। सप्ताहांत पर ई-रिक्शा और ऑटो को पुरानी मंडी से आरके स्टूडियो की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। एक कतार में वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। शनिवार और रविवार को तांगा स्टैंड, आरके स्टूडियो बैरियर, हनुमान पार्क और मदरसे पर पुलिस की ड्यूटी लगेगी। ई-रिक्शा और ऑटो को पुरानी मंडी से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
अरीब अहमद का कहना है कि सप्ताहांत पर ताजमहल पर लाखों पर्यटक आते हैं। ताजमहल के आसपास यलो जोन में गाड़ियां नहीं आ सकती हैं। लेकिन उससे बाहर के हिस्से में जाम से पर्यटकों को परेशानी होती है। दिसंबर के आखिरी दस दिन 40 से 45 हजार तक पर्यटक रोजाना आते हैं। ऐसे में फतेहाबाद मार्ग, यमुना किनारा, सिकंदरा आदि मार्ग पर भी यातायात पुलिस की डयूटी बढ़ाई जा रही है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments