आगरा फोर्ट में निकल आया छह फुट लंबा अजगर, वाइल्डलाइफ एसओएस ने किया रेस्क्यू
आगरा, 12 दिसम्बर। वाइल्डलाइफ एसओएस ने यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल - आगरा फोर्ट से लगभग छह फुट लंबा अजगर पकड़ा। सांप को किले के सुरक्षा कर्मचारियों ने परिसर के अंदर स्थापित लाइट पोल के पास देखा था। असामान्य दृश्य से भयभीत होकर, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सतर्क किया, जिन्होंने हेल्पलाइन (9917109666) पर वाइल्डलाइफ एसओएस को जानकारी दी।
आगरा किले में दर्शकों और कर्मचारियों के लिए यह एक असामान्य दृश्य था, जहाँ अजगर ने किले के भीतर काफी हलचल मचा दी। सुरक्षा कर्मचारियों ने किले परिसर में लगाए गए लाइट पोल के पास करीब छह फुट लंबा अजगर देखा।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने सचेत करने और त्वरित कार्रवाई के लिए आगरा किले के अधिकारियों का आभार जताया।
_______________
Post a Comment
0 Comments