कनाडा की युवती से आगरा के जिम ट्रेनर और दोस्त ने किया रेप, खुद को बताया रॉ का एजेंट
आगरा, 22 दिसम्बर। कनाडा की युवती के साथ ताजनगरी में जिम ट्रेनर द्वारा होटल में रेप किए जाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा युवती के गर्भवती होने पर हुआ
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कनाडा की रहने वाली युवती मार्च में भारत आई थी, आगरा घूमने के लिए उसने टिंडर एप पर एकाउंट बनाया। एप के माध्यम से उसकी मुलाकात सिकंदरा स्थित जिम में ट्रेनर साहिल से हुई। आरोप है कि जिम ट्रेनर साहिल ने ताजनगरी स्थित होटल में कमरा बुक कराया, रात में युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर दे दिया, इससे वह बेहोश हो गई। युवती के साथ रेप किया गया। होश आने पर युवती ने विरोध किया लेकिन जिम ट्रेनर ने खुद को रॉ एजेंट बताया और युवती के साथ शादी करने की बात कही। युवती कनाडा लौट गई। साहिल उसके संपर्क में रहा। युवती से शादी करने का झांसा देकर उसे कनाडा से भारत बुला लिया। विगत अगस्त और सितंबर माह में युवती के साथ दिल्ली और आगरा में संबंध बनाए।
युवती कनाडा पहुंच गई, युवती को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है तो उसने साहिल से संपर्क किया, उसे गर्भवती होने के बारे में बताया। इसके बाद युवती ने साहिल से बात करना बंद कर दिया। कनाडा की युवती ने साहिल और उसके दोस्त आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments