ढाबा संचालक ने कहा, खत्म हो गया खाना तो दबंगों ने मार दी गोली
आगरा, 19 दिसम्बर। थाना सदर क्षेत्र में ईदगाह बस अड्डे के पास मध्य रात्रि ढाबे पर खाना न मिलने पर युवकों ने फायरिंग कर दी। एक गोली ढाबा संचालक के लगी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ईदगाह बस स्टैंड के पास अग्रवाल ढाबा है। बुधवार मध्य रात्रि करीब 12 बजे यहां पर काले रंग की कार में पांच युवक खाना खाने पहुंचे। उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया तो कर्मचारी ने खाना खत्म होने की बात कही। इस पर युवक खाना लगाने का दवाब बनाने लगे। ढाबा संचालक जीतू ने कहाकि उनके पास न रोटी है, न ही सब्जी। अब ढाबा बंद करने का टाइम है। इस पर एक युवक कार से तमंचा निकाल लाया। उसने कर्मचारी पर तमंचा तान दिया। उससे खाना बनाने को कहने लगा। दहशत फैलाने के लिए उसने हवा में फायरिंग कर दी। इसके बाद ढाबा संचालक को गोली मार दी।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments