आखिर क्यों फोटोग्राफर ने खुद को गोली मारकर दे दी जान?

आगरा, 28 दिसंबर। थाना बासौनी पुलिस इस बात की खोजबीन में जुटी है कि क्षेत्र के एक फोटोग्राफर ने आखिर स्वयं को गोली मार कर क्यों जान दे दी। परिवार वालों को युवक के ख़ुद को गोली मारने की बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। 
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी। परिवारीजनों और मित्रों से जानकारी जुटाई जा रही है।
बासौनी के ग्राम ताल के पुरा में विपिन भदौरिया नामक युवक ने लाइसेंसी बंदूक़ से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि विपिन भदौरिया घर से 12 बोर की खुद की लाइसेंसी बंदूक लेकर बाहर निकला था। उसने रास्ते में गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
विपिन भदौरिया पेशे से फोटोग्राफर था। बासौनी के बाजार में उसका फोटो स्टूडियो था। विपिन घर से यह कहकर निकला था कि दुकान पर जा रहा है, लेकिन थोड़ी देर बाद ही परिजनों के पास खबर पहुंची कि विपिन ने खुद को गोली मार ली है।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments