दर्दनाक : ट्रक के पीछे से टक्कर मारने पर आगे चल रहे टैंकर में जा घुसा ऑटो, एक यात्री मृत, तीन गंभीर घायल

आगरा, 06 दिसंबर। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से ऑटो रिक्शा में सवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी जिससे ऑटो रिक्शा आगे चले रहे पानी के टैंकर में जा घुसा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह दुर्घटना टेढ़ी बगिया चौराहे पर हुई, यहां जलेसर रोड की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रहे ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो अपने आगे चल रहे पानी के टैंकर में बुरी तरह से जा घुसा। 
ऑटो में चालक सहित चार लोग बैठे थे, जो बुरी तरह से घायल हो गए। ऑटो में फंसी सवारियों को बड़ी मुश्किल से खींच कर निकाला गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments