टक्कर के बाद कंटेनर ने बाइक सवारों को तीन सौ मीटर तक घसीटा, दोनों युवकों की हालत गंभीर, भीड़ ने कंटेनर चालक को धुना

आगरा, 23 दिसम्बर। शहर में वाटर वर्क्स चौराहे के निकट बाइक सवार दो युवकों को एक कंटेनर करीब तीन सौ मीटर तक खींचता ले गया। घटना रविवार देर रात की है। इस दौरान दोनों युवक जान बचाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने कंटेनर रोकने की जगह उसकी गति बढ़ा दी। रास्ते से जा रहे लोग भी चिल्लाते हुए कंटेनर के पीछे भागे और किसी तरह कंटेनर को रुकवाया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस पूरी घटना का कंटेनर के पीछे चल रहे एक युवक ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
बताया गया है कि नुनिहाई में रहने वाले जाकिर और रब्बी वाटर वर्क्स से रामबाग की ओर बाइक पर जा रहे थे। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कंटेनर आता है और बाइक में जोरदार टक्कर मारता है। बाइक और बाइक सवार कंटेनर के आगे वाले हिस्से में फंस जाते हैं। इससे कंटेनर का ड्राइवर हड़बड़ा जाता है और कंटेनर रोकने की जगह रफ्तार को बढ़ा देता है। करीब तीन सौ मीटर तक बाइक और बाइक सवार कंटेनर के साथ घिसटते हुए चले जाते हैं। 
वीडियो में दिख रहा है कि युवक बाइक के साथ सड़क पर घिसट रहे हैं। बाइक से चिंगारी निकल रही है। दोनों युवक बचाओ-बचाओ चीख रहे हैं। इस बीच एक युवक ने कंटेनर के आगे लगी प्लेट को पकड़ लिया और  उसके ऊपर चढ़ गया। साइड में चल रहा बाइक सवार भी कंटेनर रोकने के लिए चिल्लाता रहा। इसके बाद एक अन्य बाइक सवार ने कंटेनर को ओवरटेक कर आगे बाइक लगाकर रोका। कंटेनर रुकते ही मौके पर मौजूद लोगों ने कंटेनर चालक को नीचे उतार लिया। उसकी जमकर पिटाई की।
सूचना पर छत्ता पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments