आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट फिर शुरू होगी, बंगलुरू के लिए भी जनवरी से सातों दिन उड़ान
आगरा, 05 दिसम्बर। ताजनगरी से अहमदाबाद की फ्लाइट एक बार फिर से शुरू होने वाली है। जनवरी में आगरा-अहमदाबाद के बीच उड़ान का संचालन इंडिगो एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा। यह उड़ान बीते साल पर्यटन सीजन में शुरू की गई थी, लेकिन दो माह बाद ही बंद कर दी गई थी। इस बीच आगरा से बंगलुरू के मध्य सप्ताह में चार दिन चल रही उड़ान को जनवरी से सातों दिन कर दिए जाने की तैयारी है।
इंडिगो एयरलाइंस के आगरा एयरपोर्ट मैनेजर देवराज पांडेय ने मीडिया को बताया कि दोनों फ्लाइट का शेड्यूल अभी नहीं आया है। नागरिक उड्डयन निदेशालय से नया शेड्यूल आना बाकी है। बंगलुरू की फ्लाइट चार दिन की जगह सप्ताह में सभी दिन संचालित की जाएगी। यह अपने तय समय पर ही आएगी।
इंडिगो एयरलाइंस आगरा से मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू की उड़ानें संचालित कर रहा है। आगरा आने वाली और आगरा से जाने वाली सभी उड़ानों में 160 से 175 के बीच यात्री मिल रहे हैं। बंगलुरू से आने जाने वाले यात्रियों में आईटी प्रोफेशनल्स की संख्या ज्यादा है, वहीं मुंबई के लिए कारोबारी ज्यादा बुकिंग करा रहे हैं। आगरा और इसके आसपास के कई जिलों के युवा बंगलुरू में बड़ी संख्या में आईटी सेक्टर में हैं, उनको ध्यान में रखते हुए बंगलुरू की उड़ान सातों दिन की जा रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments