नए साल का जश्न: आठ सौ स्थानों की अनुमति मांगी गई, रात दस बजे बाद नहीं बजेगा डीजे, बिना लाइसेंस शराब नहीं परोसी जा सकेगी, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को पुलिस ने दी कड़ी हिदायत
आगरा, 28 दिसम्बर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में आठ सौ होटल, रेस्टोरेंट और सोसाइटी में कार्यक्रम होंगे। नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई होगी, हर जगह पुलिस तैनात रहेगी। रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा। जिन पर बार का लाइसेंस होगा, वो ही शराब सर्व कर सकेंगे।
डीसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने रेस्टोरेंट और होटल कारोबारियों के साथ शनिवार को बैठक की। बैठक में कहा गया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन में किसी भी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए सबको सतर्कता बरतनी होगी। होटल और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर का प्रोग्राम हो रहे हैं। रात 10 बजे बाद कहीं पर डीजे बजने की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। रात्रि में बारह बजते ही कार्यक्रम बंद करा दिए जाएंगे।
इसके अलावा बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने होटल कारोबारियों से कहाकि अगर किसी के यहां पर कोई घटना होती है तो उसे छिपाएं नहीं, बल्कि पुलिस को सूचित करें। अगर किसी व्यक्ति ने ज्यादा ड्रिंक कर ली है तो उसके बारे में भी पुलिस को सूचित करें, जिससे उसे सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। इससे हादसे भी रोके जा सके।
पुलिस प्रशासन से 800 होटल, रेस्टोरेंट और सोसाइटी में नए साल के आयोजन के लिए अनुमति मांगी गई है। नए साल पर शाम सात बजे से जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। नए साल के जश्न के लिए हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जगह-जगह पुलिस चेकिंग करेगी।
_________________
Post a Comment
0 Comments