इप्टा ने शाहजहांपुर में किया नाटक का मंचन- "मैं कैसा पत्रकार हूं"
आगरा, 19 दिसम्बर। शाहजहांपुर के गांधी भवन प्रेक्षागृह में चल रहे चार दिवसीय नाट्य समारोह में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा), आगरा ने नाटक "मैं भी कैसा पत्रकार हूं" प्रस्तुत किया। नाटक का लेखन नाट्य पितामह स्व.राजेंद्र रघुवंशी ने किया था। निर्देशन दिलीप रघुवंशी ने किया।
समारोह में इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव तनवीर अख्तर, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तथा उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष डे, महासचिव शहजाद रिजवी, उपाध्यक्ष दिलीप रघुवंशी, वेदा राकेश, अनिल रंजन भौमिक, राज पप्पन, ओम प्रकाश नदीम आदि उपस्थित थे।
"मैं भी कैसा पत्रकार हूं" 70-80 के दशक का नाटक है, जिसमें पत्रकार गोविंद के जीवन की विषमताओं को रेखांकित किया गया है। देर रात तक समाचार पत्र के कार्यालय में काम करना, सुबह घर लौटने की वजह से परिवार में कलह का बढ़ जाना। आर्थिक अभाव से ग्रस्त गोविंद, यतीश का नित्य नई समस्याओं से जूझना। समाचार पत्र के कार्यालय में विभिन्न लोग आते हैं, जिनका बस एक ही मंतव्य होता है, किसी भी तरह से उनका समाचार छप जाये। छपास रोग से पीड़ित ऐसे कई पात्र नाटक में हैं।
समारोह में इप्टा की विभिन्न इकाइयों लखनऊ, आगरा, इलाहबाद, सहारनपुर, बनारस, उरई, मेरठ, मुज्जफर नगर शाहजहांपुर ने भागेदारी निभाई।
आयोजन समिति में शहीद अशफाकउल्ला खां के पौत्र अशफाकउल्ला खां एवं इप्टा शाहजहांपुर के संरक्षक जरीफ मालिक आनंद, अध्यक्ष संंजय कुमार राठौर, महासचिव आलोक सक्सेना आदि थे।
___________________________
Post a Comment
0 Comments