मेयर बोलीं, व्यापारी मोतीगंज का इतिहास संजो कर रखें

आगरा, 28 दिसम्बर। मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति का शनिवार को स्वर्ण शताब्दी समारोह मनाया गया। 
मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा कि मोतीगंज का इतिहास आपकी पीढ़ियों तक पहुंचे। इसके लिए लेखनी में इतिहास को संजो कर रखने की जरूरत है। ऐसे कार्यक्रमों में व्यापारी अपने परिवारों को भी शामिल करें। जिससे उन्हें संस्था के गौरवशाली इतिहास के बारे में पता चल सके। 
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि साल तब बढ़ते हैं। जब लोगों का हम पर विश्वास होता है। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने व्यापारियों को देशभक्त कहा। बताया कि मोतीगंज बाजार पुरानी चुंगी कहलाता था। जहां से स्वतंत्रता आंदोलन का आगरा में आगाज हुआ। देश में जब भी क्रांति आई व्यापारियों का विशेष योगदान रहा। एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि योगी सरकार में व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
वृंदावन से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सुंदर कांड के पाठ से किया गया। व्यापारियों ने मेयर से मोतीगंज को आदर्श गल्ला मंडी घोषित करने की मांग की। अध्यक्ष महावीर मंगल व महामंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने समिति के सदस्यों से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष रमन लाल गोयल ने दिया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments